16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने समस्या बताने पर ग्रामीणों को ही लगा दी डांट, कहा- विरोध करो, लेकिन संतुलन बनाकर रखो; VIDEO

Bharatpur News Today: ग्रामीणों ने जब लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या का मामला भाजपा विधायक नौक्षम चौधरी के सामने रखा तो वे भडक़ गई।

2 min read
Google source verification
Kaman MLA Nauksham Choudhary got angry, scolded the villagers for raising the problem

कामां विधायक नौक्षम चौधरी

भरतपुर। डीग जिले के कामां के गांव नौनेरा व आसपास के गांवों में जलभराव के मामले में भाजपा के पदाधिकारी की लापता की पोस्ट पर भाजपा विधायक नौक्षम चौधरी भडक़ गई। वे गांव में हालातों का जायजा लेने पहुंची तो ग्रामीणों के सामने उनके सब्र का बांध टूट पड़ा।

जब ग्रामीणों ने उन्हें लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या का मामला विधायक नौक्षम चौधरी के सामने रखा तो वे भडक़ गई। उन्होंने कहा कि आपके यहां पहले भी भाजपा के विधायक व मंत्री रहे हैं। तब आप क्या कर रहे थे। मेरी बात सुन लो, जो विधायक बना है उसका फर्ज है काम करना। 50 साल में आपने भाजपा को वोट नहीं दी, दी होती तो आपके साथ ऐसा सलूक नहीं होता। पहली बार वोट दिया है तो आपका धन्यवाद है।

इतने में ही जब ग्रामीण बोलने लगे तो विधायक ने उन्हें चुप करा दिया और कहा कि जिनको विरोध करना है वो खुलकर करें। जिसको विरोध करना है, विरोध करो, जिसको काम निकलवाना वो सरकार के साथ संतुलन बनाकर रखो। पत्रिका ने जब विधायक नौक्षम चौधरी से इस मामले में बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।

यह था मामला

तीन दिन पहले भाजयुमो के पूर्व जिला मंत्री उदय सिंह ने 14 गांव में जलभराव की समस्या को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा था कि पूर्व जिला मंत्री ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि गुमशुदा की तलाश, नाम नौक्षम चौधरी उम्र करीब 35 साल, रंग भयंकर गोरा (सफेद), पता विधायक, कामां विधानसभा, भेष बदलने में गोल्ड मेडलिस्ट, अंतिम बार 10 अप्रैल 2024 को कामां से नौनेरा रूट पर लोकसभा चुनावों में प्रचार करते देखा गया था।

अगर ये मोहतरमा किसी को दिखाई दे तो, उन्हें सिर्फ ये सूचना कर देना की आपको रूरु्र बनाने में कामां से लेकर नौनेरा की पूरी बेल्ट ने ऐड़ी से लेकर चोटी तक जोर लगाया था। धरातल से लेकर सोशल मीडिया तक पूरे तन मन धन से आपके साथ रहे थे। हम लोगों ने बड़ी ही ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाया था।

यह भी पढ़ें : दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा का जजों की नियुक्ति पर विवादित बयान