
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- पत्रिका )
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने मंत्री-विधायकों की अनुशंसा पर राजस्थान के डीग जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 51 सड़कों के निर्माण और मरमत के लिए 30 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। विधानसभा क्षेत्रों में 110.60 किलोमीटर लंबाई की क्षतिग्रस्त सड़कों का काम जल्द शुरू होगा। विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग गांवों और ढाणियों के नेटवर्क को जोड़ने के लिए यह कार्य किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण के बाद वाहनों की आवाजाही सुगम होगी।
उल्लेखनीय है कि जिले में सड़क मार्ग की स्थिति काफी खराब होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांवों में सड़क मार्ग के निकट किसानों के अधिकांश खेत हैं। ऐसे में किसानों को खेतों पर पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालक जुगाड़ कर ट्रैक्टर या जेसीबी की मदद से कीचड़ में फंसे वाहनों को बाहर निकलते हैं।
वहीं राज्य सरकार ने डामरीकरण व नवीन सड़क निर्माण के लिए बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत की अभिशंषा पर क्षेत्र की 32 सड़कों के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इन सड़कों का निर्माण होने से ग्रामीणों का आवागमन सुगम होगा। विधायक डॉ.ऋतु बनावत ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं पीडब्लूडी मंत्री दिया कुमारी के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने लगभग 47.63 किमी की 32 सड़कों के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।
यह वीडियो भी देखें
इनमें हिण्डौन बयाना सड़क से पुराहरलाल वाया मुआवली पुरेरी, खेरिया बिल्लोंच से यूपी बॉर्डर, पाउन्ड्री से यूपी बोर्डर, मौराली डहर से यूपी बॉर्डर, रुदावल बोकोली मोड से बनेनी ब्राह्मण, सीदपुर से नगला अण्डउआ, रुपवास से खेरिया लोधा, रूपवास नयागांव से समेसुरा, रुदावल बकोली मोड से नगला पछान्द्रा, सपर्क सड़क लखनपुर, सपर्क सड़क सिर्रोंद, सपर्क सड़क जौतरौली, सपर्क सड़क सज्जनवास और रुपवास से सिंघावली सड़क शामिल है।
इसके साथ ही जटमासी सड़क से राजपुरा, बयाना रुदावल सड़क से ककलपुरा, खेडली से सज्जनवास, भरतपुर रूपवास सड़क से बरवार अपटू हनुमान मन्दिर, रूपवास जटमासी सड़क से बिनऊआ, सपर्क सड़क जगला देविया वाया नगला करौल, संपर्क सड़क नगला नाई वाया नगला सूपा, नयागावं सड़क से जसवन्त नगर, सपर्क सड़क समाहद, सपर्क सड़क नगला धाना खेडली, बयाना वैर सड़क से नगला किशनबल्लभ, रीको सडक से नगला जल सिंह, बयाना रुदावल सड़क से खटका, संपर्क सड़क परौआ, सपर्क सड़क करनपुरा, जटमासी सड़क से रानपुर तक स्वीकृत मिली है।
बयाना-रूपबास विधानसभा क्षेत्र के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने 32 सड़कों के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए है। इससे क्षेत्र की आमजनता को आवागमन में सुगमता मिलेगी तथा जल्द ही पीडब्ल्यूडी विभाग से टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराकर के निर्माण कार्य शुरू करवाए जाएंगे।
डॉ. ऋतु बनावत, विधायक बयाना
Updated on:
25 May 2025 04:55 pm
Published on:
25 May 2025 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
