
अब गांवों में भी दाल, सब्जी, रोटी, आचार...एक दाम 8 रुपए,अब गांवों में भी दाल, सब्जी, रोटी, आचार...एक दाम 8 रुपए,अब गांवों में भी दाल, सब्जी, रोटी, आचार...एक दाम 8 रुपए
-ग्रामीण भी कर सकेंगे 8 रुपए में भरपेट भोजन, जिले के 31 गांवों में जल्द शुरू होगी इंदिरा रसोई
भरतपुर. अब गांवों में भी लोगों को 8 रुपए में सस्ता और पौष्टिक खाना उपलब्ध होगा। राज्य सरकार की शहर-कस्बों की तरह गांवों में भी इंदिरा रसोई शुरू करने की घोषणा के तहत भरतपुर जिले के 31 गांवों में यह सुविधा जल्द मिल सकेगी। इंदिरा रसोई योजना के तहत ग्रामीणों को दिन और रात 8 रुपए में पेटभर भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अब तक यह योजना राजस्थान के शहरों में संचालित की गई थी। योजना की सफलता को देखते हुए अब इसे गांवों में भी शुरू किया जा रहा है।
एक दिन में 200 लोगों की व्यवस्था
इस रसोई में एक दिन में करीब 200 लोगों के खाने की व्यवस्था की जाती है। योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार ने कोरोना काल के समय कोई भूखा न सोए अभियान के तहत की थी। जिसका धीरे-धीरे विस्तार किया जा रहा है। सरकार का प्लान है कि वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 5 से 10 हजार की जनसंख्या वाले छोटे कस्बों और गांवों में एक रसोई और 10 से 20 हजार की जनसंख्या वाले क्षेत्रों में 2, वहीं 20 हजार से अधिक जनसंख्या वाले कस्बों और गांवों में 3 रसोई खोली जाएगी।
31 इंदिरा रसोई के लिए जगह चिन्हित
भरतपुर जिले में प्रशासन ने 31 इन्दिरा रसोई स्वीकृत की है। इसके तहत स्वीकृत इंदिरा रसोइयों के भवन व जगह को चिह्नित किया गया है। अब जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को भरपेट भोजन मिल सकेगा। बजट घोषणा की पालना में ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन इंदिरा रसोई संचालन के लिए निदेशालय स्थानीय निकाय राजस्थान सरकार के निदेशक ने सभी जिला कलक्टर को जल्द शुरुआत करने के निर्देश दिए थे।
भरतपुर में यहां खुलेंगी रसोई
वित्तीय वर्ष 2023-24 बजट घोषणा के तहत भरतपुर जिले के 31 ग्रामीण क्षेत्रों में इंदिरा रसोई का संचालन किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां शुरू की दी गई है। जिले में जुरहरा में दो इंदिरा रसोई के साथ- साथ जनूथर, बहज, सिनसिनी, जघीना, कैथवाडा, सहसन, खेडा ठाकुर, पहाडी, खानुआ, बल्लभगढ़, अजान, हलैना, सांतरूक, निठार, पथैना, ब्रह्मवाद, गोपालगढ, गुनसारा, सीकरी चक नंबर- 1, रारह, कठौल, रूदावल, सुंदरावली, अवार, कवई, सरसैना, छोकरवाडा, सांवलेर व खान सुरजापुर क्षेत्र में एक-एक इंदिरा रसोई का संचालन प्रस्तावित है।
Published on:
17 Apr 2023 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
