
जेल में चल रहा खेल...ऑडियो वायरल होने के बाद फौरी कार्रवाई में जुटे अफसर
भरतपुर/डीग. उप कारागार में राशि देकर बंदियों को सुविधाएं देने का खेल चल रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद यह बात तो सामने आ चुकी है कि यहां पिछले काफी समय से बंदियों को सुविधाओं के नाम पर रिश्वत का मामला चल रहा है। अब ऑडियो वायरल होने के बाद अधिकारी फौरी कार्रवाई में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को निरीक्षण में मोबाइल जब्त कर बंदी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। केंद्रीय कारागार के निरीक्षक सुधीर प्रकाश पूनियां डीग पहुंचे और उप कारागार का निरीक्षण किया। इसमें निरीक्षण के दौरान जेल परिसर में बंदी के पास से एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल व एयरटेल की सिम बरामद की गई। इस पर जेलर जगदीश शर्मा ने बंदी लोकेश पुत्र रघुनाथ जाट निवासी अऊ गेट के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जेलर जगदीश शर्मा का कहना है कि जो वीडियो वायरल हुआ है। उसको देखते हुए केंद्रीय कारागार निरीक्षक पूनियां व डीग एसएचओ गणपतराम ने उप कारागार का निरीक्षण किया। पुलिस ने उपकारागृह में जाकर बयान लिए।
खुद कर्मचारी ने खोल दी जेल प्रशासन की पोल
इस प्रकरण में आश्चर्यजनक बात यह सामने आई है कि पुलिस ने कुछ कर्मचारियों के बयान भी लिए हैं। सुनने में आया है कि एक कर्मचारी ने बयान में कहा है कि जो मोबाइल बरामद किया गया है वह दूसरा है। ये अगर पैसे लगते हैं तो सही बयान दूंगा। इससे स्पष्ट है कि खुद जेल प्रशासन पर ही अब सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। चूंकि बात चाहे डीग के उपकारागार की हो या सेवर अथवा अन्य किसी भी जेल की। कुछ माह के अंतराल में यहां इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। यही कारण है कि फौरी कार्रवाई होने के कारण दोषियों के खिलाफ समुचित कार्रवाई भी नहीं हो पाती है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर जेल के अंदर तक मोबाइल कैसे व किसके सहयोग से पहुंचाया गया।
यह था मामला
डीग उपकारागार के एक बंदी व एक अन्य बंदी के परिजन की आपसी बातचीत के गुरुवार को तीन ऑडियो वायरल हुए थे। इसमें जेल में बंद एक बंदी के लिए पैसे पहुंचाने की बात सामने आ रही है। यह पैसे जेल के बाहर किसी कल्लू कैंटीन वाले को देने के लिए कहा जा रहा है। वहीं जेल में बंद व्यक्ति को बेहतर तरीके से रखना और खाने में मटर पनीर की सब्जी खिलाने के बात भी पहले ऑडियो में सामने आई थी। ऑडियो में सामने आया है कि बंदी से जेल में कराई मोबाइल पर बात से जाहिर हो रहा है कि खाने में मटर पनीर खिलाया जा रहा है। वहीं किसी रोहताश नामक व्यक्ति से ऑडियो में बातचीत हो रही है। इसमें एक हजार रुपए खर्चा सहित तीन हजार रुपए और भी मांगने की बात सामने आ रही है।
Published on:
11 Jan 2020 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
