
जज्बा देखिए, पैरालाइज्ड डॉक्टर ने 5.18 घंटे में की स्विमिंग पूल में 6 किमी तैराकी
भरतपुर. अगर जीवन में कुछ कर पाने का जज्बा हो और बुलंद हौसलों के साथ उस पर फोकस किया जाए तो आपकी कोई कमजोरी भी आपको नहीं रोक सकती है। यह सच कर दिखाया है भरतपुर (bharatpur) के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जगबीर सिंह ने। जिन्होंने बुधवार को पांच घंटा 18 मिनट के अंदर स्विमिंग पूल में छह घंटे की तैराकी कर वीडियो बनाकर उसे गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल कराने के लिए भेजा है। डॉ. सिंह इससे पहले भी प्रतियोगिताओं में खिताब जीत चुके हैं। नवंबर 2021 में डॉ. जगबीर सिंह साइकिल दौड़ कर रहे थे तो पहाड़ी से 70-75 किलोमीटर की तेजी से नीचे उतर रहे थे। अचानक साइकिल नीचे आ गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे उनका कमर के नीचे का पूरा हिस्सा पैरालाइज्ड हो गया। उसके बाद भी डॉ. जगबीर ने इरादों को मजबूत रखा। उन्होंने वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए स्विङ्क्षमग पूल में करीब छह किलोमीटर तक तैराकी की है। इनकी स्विमिंग पूल की लंबाई 24 पॉइंट 32 फिट है। इनके करीब 120 चक्कर डॉ. जगबीर ने लगाए हैं। इस तैराकी को रिकॉर्ड करने के लिए दो कैमरे लगाए गए और तीन निर्णायक भी बनाए हैं। इसमें डॉ. कमलेश शर्मा, डॉ. लोकेश ङ्क्षजदल और योगाचार्य देवेंद्र शर्मा है। डॉ. जगबीर ने सुबह 6.46 पर तैराकी की शुरुआत की। जो कि 11 बजे के आसपास समाप्त हुई। इसको पूरा करने में पांच घंटा 18 मिनट का समय लगा।
बोले, खुश रहें और हिम्मत रखें
ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर जगबीर सिंह ने कहा कि हादसे के बावजूद भी मैंने हिम्मत नहीं हारी और अपने अस्पताल में व्हीलचेयर पर बैठकर काम शुरू कर दिया। इस दौरान में सैकड़ों ऑपरेशन अपनी व्हील चेयर पर बैठकर कर चुका हूं। मुझे लगता है ङ्क्षजदगी में उतार-चढ़ाव आता है, लेकिन खुश रहना चाहिए व हिम्मत रखनी चाहिए। मरीज मुझे देखकर कुछ देर के लिए अपना दर्द भूल जाते हैं।
Published on:
26 Oct 2023 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
