
CM Bhajan lal
IPS Rahul Prakesh: गौ तस्करी, साइबर अपराध और पहाड़ियों के खनन के लिए बदनाम भरतपुर के अब दिन फिर रहे हैं। गौ वंश की तस्करी करने वालों की तो शामत आ ही चुकी, अब अवैध खनन करने वालों को टारगेट किया गया है। नए रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देश पर आज से ऑपरेशन अरावली शुरू कर दिया गया है। शुरुआती कुछ घंटों में ही बड़ी पकड़ की गई है और दो दर्जन से भी ज्यादा बड़े वाहनों को जब्त किया गया है।
रेंज आईजी राहुल प्रकाश को कुछ दिन पहले ही भरतपुर में रेंज आईजी लगाया गया है। भरतपुर में पहाड़ियों के खनन को रोकने के प्रयास में कई बड़े आंदोलन हो चुके हैं और कई संत अपनी जान गंवा चुके हैं। रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि अवैध खनन को काबू करने के लिए हम तमाम प्रयास कर रहे हैं। अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज सवेरे तीन बजे से यह ऑपरेशन शुरू किया गया है। तीस ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई है। कई संदिग्धों को हवालात में बंद किया गया है। उनके खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज किए जा रहे हैं। आईपीएस राहुल प्रकाश इससे पहले जयपुर में यातायात की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
उनकी वाइफ राजस्थान में ही कलक्टर हैं। भरतपुर ऐसा इलाका है जहां पर गौ तस्कर, साइबर ठग देश भर में सबसे ज्यादा हैं। भरतपुर से सटे मेवात इलाके में रहने वाले साइबर ठग तो आईएएस स्तर के अधिकारियों तक को नहीं छोड़ते, उनसे भी ठगी की वारदातें कर डालते हैं। अक्सर देश के कई राज्यों की पुलिस भरतपुर में डेरा डाले रहती है।
Published on:
22 Feb 2024 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
