
जाट रैली में बारिश का खलल (फोटो-पत्रिका)
भरतपुर। डेहरा मोड़ पर होने वाली 'जाट आरक्षण हुंकार रैली' में तेज बारिश ने खलल डाल दी। हनुमान बेनीवाल के पहुंचने से पहले ही पूरा पंडाल पानी-पानी हो गया। टेंट गिरने लगे और लोग पानी से बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। फिर भी कोई तरीका काम नहीं आया, टेंट में रुके सभी लोग पानी से तरबतर हो गए।
दरअसल, भरतपुर जिले के डेहरा मोड़ पर आज 'जाट आरक्षण हुंकार रैली' का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि हनुमान बेनीवाल शामिल होने वाले थे, लेकिन वे थोड़ा लेट हो गए। इधर मूसलाधार बारिश ने पूरा माहौल ही खराब कर दिया। तेज बारिश से पंडाल में पानी भर गया। लोग बारिश से बचने के लिए पंडाल में एक जगह इकट्ठा हुए, लेकिन वहां भी बच नहीं पाए। पानी इस कदर बरसा कि टेंट भी गिरते नजर आया।
फिलहाल, कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में लोग मौजूद हैं और हनुमान बेनीवाल के आने का इंतजार कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि थोड़ी ही देर में सभास्थल पर हनुमान बेनीवाल पहुंचेंगे। सभास्थल पर संघर्ष समिति संयोजक सहित जाट समाज के लोग मौजूद हैं।
इस रैली का आयोजन भरतपुर, धौलपुर और डीग जिलों के जाट समाज को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल कराने की मांग को लेकर किया जा रहा है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मुख्य वक्ता के तौर पर इस रैली में शामिल हो रहे हैं।
बेनीवाल ने रैली में शामिल होने से पहले जाट समाज को आश्वासन दिया है कि वह पहले भी आरक्षण के मुद्दे पर सड़क से संसद तक आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी उनके हक की लड़ाई में साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने बताया कि आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेमसिंह फौजदार और समाज के अन्य साथियों ने उन्हें सभा में बुलाया है। उन्होंने कहा कि जब तक भरतपुर, धौलपुर और डीग जिलों के जाट समाज को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल नहीं किया जाएगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार से अपील की कि इस संवेदनशील मुद्दे पर जल्द सकारात्मक निर्णय लिया जाए। इस कार्याक्रम का आयोजन राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में किया जा रहा है, ऐसे में इसे राजनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Updated on:
29 Jun 2025 04:40 pm
Published on:
29 Jun 2025 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
