27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: ‘जाट आरक्षण हुंकार रैली’ में बारिश का खलल, बेनीवाल के पहुंचने से पहले पानी-पानी हुआ पंडाल

राजस्थान के भरतपुर जिले में जाट आरक्षण हुंकार रैली में भारी बारिश ने खलल डाला। हनुमान बेनीवाल के आने से पहले ही पंडाल पानी से भर गया और टेंट गिरने लगे। जाट समाज ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर जुटा है और बेनीवाल ने संघर्ष जारी रखने का भरोसा दिलाया है।

2 min read
Google source verification
jat Rally

जाट रैली में बारिश का खलल (फोटो-पत्रिका)

भरतपुर। डेहरा मोड़ पर होने वाली 'जाट आरक्षण हुंकार रैली' में तेज बारिश ने खलल डाल दी। हनुमान बेनीवाल के पहुंचने से पहले ही पूरा पंडाल पानी-पानी हो गया। टेंट गिरने लगे और लोग पानी से बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। फिर भी कोई तरीका काम नहीं आया, टेंट में रुके सभी लोग पानी से तरबतर हो गए।

दरअसल, भरतपुर जिले के डेहरा मोड़ पर आज 'जाट आरक्षण हुंकार रैली' का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि हनुमान बेनीवाल शामिल होने वाले थे, लेकिन वे थोड़ा लेट हो गए। इधर मूसलाधार बारिश ने पूरा माहौल ही खराब कर दिया। तेज बारिश से पंडाल में पानी भर गया। लोग बारिश से बचने के लिए पंडाल में एक जगह इकट्ठा हुए, लेकिन वहां भी बच नहीं पाए। पानी इस कदर बरसा कि टेंट भी गिरते नजर आया।

कार्यक्रम स्थल पर लोग मौजूद

फिलहाल, कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में लोग मौजूद हैं और हनुमान बेनीवाल के आने का इंतजार कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि थोड़ी ही देर में सभास्थल पर हनुमान बेनीवाल पहुंचेंगे। सभास्थल पर संघर्ष समिति संयोजक सहित जाट समाज के लोग मौजूद हैं।

जाट समुदाय को OBC में शामिल कराने की मांग

इस रैली का आयोजन भरतपुर, धौलपुर और डीग जिलों के जाट समाज को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल कराने की मांग को लेकर किया जा रहा है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मुख्य वक्ता के तौर पर इस रैली में शामिल हो रहे हैं।

संघर्ष जारी रखेंगे बेनीवाल

बेनीवाल ने रैली में शामिल होने से पहले जाट समाज को आश्वासन दिया है कि वह पहले भी आरक्षण के मुद्दे पर सड़क से संसद तक आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी उनके हक की लड़ाई में साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने बताया कि आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेमसिंह फौजदार और समाज के अन्य साथियों ने उन्हें सभा में बुलाया है। उन्होंने कहा कि जब तक भरतपुर, धौलपुर और डीग जिलों के जाट समाज को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल नहीं किया जाएगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

बेनीवाल केंद्र से कर चुके हैं मांग

बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार से अपील की कि इस संवेदनशील मुद्दे पर जल्द सकारात्मक निर्णय लिया जाए। इस कार्याक्रम का आयोजन राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के गृह ज‍िले भरतपुर में किया जा रहा है, ऐसे में इसे राजनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : भरतपुर में OBC आरक्षण के लिए जाट समाज की हुंकार सभा आज, हनुमान बेनीवाल भी होंगे शामिल, कही बड़ी बात