12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान के नगर कस्बे में हिंसक झड़प, पत्थरबाजी और बोतलें फेंकी गई, एक महिला समेत कई लोग घायल

Deeg News: रात को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। झड़प में पत्थरबाजी और बोतलें फेंकी गईं, जिससे एक महिला समेत कई लोग घायल हो गए।

Deeg News
आपस में लड़ते हुए दोनों पक्षों के लोग (फोटो- पत्रिका)

डीग जिले में एक ही समुदाय के दो पक्षों के लोग बच्चों की मामूली लड़ाई में आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में बदल गया। मामला नगर कस्बे के वार्ड नंबर-6 स्थित कुरैशी मोहल्ले का है।


बता दें कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इसी दौरान मकानों की छतों पर चढ़कर दोनों पक्षों की ओर से कांच की बोतलें फेंकी गई। ऐसे में पांच से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर ही भारी जाब्ते के साथ पहुंची।

अस्पताल में भर्ती महिला

पुलिस के पहुंचते ही पथराव बंद


पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्षों के लोगों ने पथराव बंद कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। झड़प के दौरान एक महिला समेत कई लोग घायल भी हो गए। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : नौकरी लगवाने का झांसा देकर महिला को ले गया होटल, पिलाया नशीला पदार्थ…बेहोश होने पर किया दुष्कर्म


इस वजह से हुई थी झड़प


दोनों पक्षों के लोग मुस्लिम समाज के हैं। बच्चों की लड़ाई को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के परिजन आमने-सामने आ गए। विवाद करीब एक घंटे तक चला। अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो मामला बढ़ सकता था।


पुलिस ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद की खबर मिली थी। मौके पर ही पहुंचकर मामले को शांत कराया गया। इसमें एक महिला समेत कई लोग घायल हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है। एक पक्ष सेमला गांव तो दूसरा हातियाका गांव का है। यो लोग वार्ड नंबर-6 खेड़ली मार्ग कस्बे में रहते हैं।