
PM Modi in Bharatpur
Rajasthan Elections 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को राजस्थान के भरतपुर के कॉलेज मैदान में आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के कामों की पोल जनता के सामने खोली। पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे। भरतपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस जहां-जहां आती है, वहां-वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं। कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबकुछ है। कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, चाहे इसके लिए आपका जीवन तक दांव पर क्यों न लगाना पड़े।
जानें पीएम मोदी की 11 बड़ी बातें।
1- भारत दुनिया में अग्रणी बन रहा है।
2- कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बनाया।
3- राजस्थान कह रहा है-जादूगर जी कोनी मिले वोट जी।
4- राजस्थान भाजपा अपने वादे पूरा करने के लिए जी-जान लगा देगी।
5- राजस्थान की जनता कह रही है- 3 दिसंबर कांग्रेस छूमंतर।
6- कांग्रेस स्वभाव से ही दलित विरोधी।
7- ये चुनाव की दीपावली है, सभी मतदाता कोने-कोने से कांग्रेस की सफाई करें।
8- राजस्थान को खनन माफिया के हवाले किया है।
9- आपकी तपस्या बेकार नहीं जानें दूंगा।
10- राजस्थान में पेट्रोल 109 रुपए लीटर है।
11- विकास कराकर लौटाउंगा।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : भरतपुर जनसभा में पीएम मोदी बोले, 3 दिसम्बर को कांग्रेस छूमंतर हो जाएगी
यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : शांति धारीवाल की बहू ने किसे कहा, टाइगर अभी जिंदा है
Updated on:
18 Nov 2023 01:09 pm
Published on:
18 Nov 2023 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
