
भरतपुर। आगरा-जयपुर राजमार्ग स्थित कमालपुरा सीमा पर यातायात पुलिस युवक से अवैध वसूली करवा रही थी! युवक ने ट्रक को रोकने की कोशिश तो ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिसकर्मी वहां से भाग गए। एसपी ने बुधवार को उपनिरीक्षक समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
मंगलवार को स्थानीय पुलिस मुनेश जाटव को इंटरसेप्टर गाड़ी में बैठाकर कमालपुरा में वूसली के लिए ले गई थी। यहां मुनेश महवा की ओर से आ रहे ट्रक को रोकने के दौरान उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद भुसावर थाना प्रभारी दुलीचंद व सीओ महेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे पर दोनों अधिकारी घटना की असल वजह बताने से बचते रहे।
मामला दर्ज हुआ तब जागे अफसर
पुलिस पहले अपने कारनामे की लीपापोती में लगी रही। मृतक के पिता रमेश जाटव ने मामला दर्ज कराया तो अधिकारियों की नींद टूटी। एसपी ने इंटरसेप्टर में मौजूद एसआई रवि कटारा, हैड कांस्टेबल फूल सिंह, कांस्टेबल यतेन्द्र, उदय सिंह व चालक कांस्टेबल प्रेम प्रकाश को निलंबित कर दिया।
इंटरसेप्टर में मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। सभी कमालपुरा बॉर्डर पर थे और क्या कर रहे थे इसकी जांच एएसपी को सौंपी गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।
हैदर अली जैदी, एसपी, भरतपुर
ग्राम न्यायालय ने राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा को सुनाई 6 माह कारावास की सजा, ये था पूरा मामलाhttps://www.patrika.com/sawai-madhopur-news/court-sentenced-rajya-sabha-mp-kirodi-meena-to-six-months-jail-4274958/
Published on:
14 Mar 2019 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
