
ऑल इण्डिया हेरिटेज एसोसिएशन कमेटी की एक्यूजिटिव कमेटी की सोमवार शाम होटल लक्ष्मी विलास में हुई बैठक में राजस्थान की हेरिटेज पर्यटन पॉलिसी छाई रही।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते पंजाब के राज्यपाल और कमेटी के सदस्य वीपी सिंह ने बताया कि राजस्थान की हेरिटेज पॉलिसी की वजह से ही प्रदेश के हेरिटेज का विकास हो रहा है। पंजाब में भी हेरिटेज की काफी गुंजाइश है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की हेरिटेज पॉलिसी को अन्य राज्यों में भी लागू करने की जरुरत है, जिससे हेरिटेज में टूरिज्म बढ़ सकेगा। कमेटी के चेयरमैन गजसिंह ने कहा कि राजस्थान की तरफ पूरे प्रदेश में हेरिटेज के लिए अलग से केन्द्र सरकार की केन्द्रीय हेरिटेज टूरिज्म को बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री से मुलाकात की जाएगी। बैठक में तय हुआ कि सितम्बर माह में जयपुर के लिटरेचर फेस्टिवल की तर्ज पर इण्डिया इनक्रेडिबल हेरिटेज फेस्टिवल मनाया जाएगा। ये राजस्थान सहित पांच स्थानों पर होगा। इसमें देश-विदेश के 150 ट्रेवल एजेंट को आमांत्रित किया जाएगा। बैठक में सदस्यों ने पंचवर्षीय योजना पर भी चर्चा की। एसोसिएशन की अगली बैठक पंजाब के पटियाला में होगी।
Published on:
06 Mar 2017 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
