22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Success Story : कृष्णा गुर्जर बनी सिविल जज, पूरा शहर खुशी से झूमा, जानें कौन हैं प्रेरणास्रोत?

RJS Exam 2025 Results : राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस)-2025 रिजल्ट में कृष्णा गुर्जर ने 40वीं रैंक प्राप्त कर सबको चौंका दिया। कृष्णा गुर्जर ने सिविल जज बनकर जिले का नाम रोशन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Judicial Service Examination 2025 Results Krishna Gurjar becomes a Civil Judge entire Deeg city rejoices find out who her inspiration

डीग. जज बनने पर परिवार के साथ खुशी जाहिर करती कृष्णा। फोटो पत्रिका

RJS Exam 2025 Results : राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा (आरजेएस) के शुक्रवार को घोषित परिणाम में डीग शहर के नगर रोड निवासी कृष्णपाल गुर्जर की बेटी कृष्णा गुर्जर ने 40वीं रैंक प्राप्त कर सबको चौंका दिया। राज्य स्तरीय इस परीक्षा में कृष्णा गुर्जर को 142 अंक मिले। सिविल जज के पद पर अपना चयन सुनिश्चित कर कृष्णा ने जिले का नाम रोशन किया है।

पूरे शहर में उत्साह का माहौल

कृष्णा की इस सफलता से पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। कृष्णा का चयन होने पर उनके परिवार में खुशी छा गई। कृष्णा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने चाचा धाऊ राजेन्द्र पाल सिंह को दिया है। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही मेधावी स्टूडेंट्स रही है।

राजस्थान विश्वविद्यालय से ली एलएलएम की डिग्री

कृष्णा ने अपनी लॉ और एलएलएम की डिग्री राजस्थान विश्वविद्यालय से प्राप्त की। वे बताती है कि बचपन से ही उसने अपने परदादा आइएएस विशम्भर सिंह की सफलता के पथ पर चलते हुए जज बनने का निर्णय लिया था। कृष्णा ने व्याख्याता सुभाष चन्द शर्मा और अतिरि€क्त जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा को अपना प्रेरणास्रोत बताया है।

राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस)-2025 का रिजल्ट

राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने शुक्रवार को राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस)-2025 में सीधी भर्ती के अंतिम नतीजे घोषित किए। इस भर्ती में महिला उम्मीदवारों ने कुल 44 चयनित पदों में से 28 पदों पर बाजी मारी। साक्षात्कार के लिए कुल 136 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से अंतिम रूप से 44 का चयन हुआ है।

मेरिट सूची में शीर्ष स्थान प्रयागराज की मधुलिका यादव, दूसरे नंबर पर मुरैना की प्रज्ञा गांधी और तीसरा स्थान अलवर की अंबिका राठौड़ ने हासिल किया है। ताज्जुब की बात है कि टॉप-10 में 9 बेटियों ने बाजी मारी है।


बड़ी खबरें

View All

भरतपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग