
अहमदाबाद की साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों के न्यूड वीडियो बनाकर उनसे पैसे ऐंठने के आरोप में भरतपुर निवासी 39 वर्षीय लियाकत हकुमुद्दीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अंकिता शर्मा और नेहा पटेल के नाम से सोशल मीडिया पर दो फर्जी आईडी बना रखी थी और वह इसी के जरिए लोगों को फंसाने का काम करता था।
साइबर क्राइम पुलिस को 12 जनवरी से 22 अगस्त के बीच सेक्सटॉर्शन का शिकार होने की 15 शिकायतें मिली थीं। पुलिस ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर चैट के जरिए लोगों को न्यूड होने का लालच देता था। इसके बाद वह वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करना शुरु कर देता था। एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार आरोपी ने ब्लैकमेलिंग के जरिए 3.74 लाख रुपए वसूल लिए थे। इसके लिए उसने 49 मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था।
पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद ही बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया। इसके बाद तकनीकी जांच में आरोपी की लोकेशन अलवर और भरतपुर में मिली। पुलिस ने हरियाणा राजस्थान सीमा के मेवात इलाके पर निगरानी रखनी शुरु की और लिकायत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे मंगलवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
Published on:
13 Nov 2023 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
