20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंकिता-नेहा बनकर भेजता था मैसेज, फिर बना लेता था न्यूड वीडियो, आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

अहमदाबाद की साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों के न्यूड वीडियो बनाकर उनसे पैसे ऐंठने के आरोप में भरतपुर निवासी 39 वर्षीय लियाकत हकुमुद्दीन को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
blackmail.jpg

अहमदाबाद की साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों के न्यूड वीडियो बनाकर उनसे पैसे ऐंठने के आरोप में भरतपुर निवासी 39 वर्षीय लियाकत हकुमुद्दीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अंकिता शर्मा और नेहा पटेल के नाम से सोशल मीडिया पर दो फर्जी आईडी बना रखी थी और वह इसी के जरिए लोगों को फंसाने का काम करता था।

यह भी पढ़ें- Pushkar Viral Video: ऐसा क्या हुआ कि सरे बाजार बहक गई विदेशी बाला...?

साइबर क्राइम पुलिस को 12 जनवरी से 22 अगस्त के बीच सेक्सटॉर्शन का शिकार होने की 15 शिकायतें मिली थीं। पुलिस ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर चैट के जरिए लोगों को न्यूड होने का लालच देता था। इसके बाद वह वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करना शुरु कर देता था। एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार आरोपी ने ब्लैकमेलिंग के जरिए 3.74 लाख रुपए वसूल लिए थे। इसके लिए उसने 49 मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था।

यह भी पढ़ें- सावधानः कहीं आपकी मिठाई पर चांदी की जगह एल्यूमिनियम का बर्क तो नहीं, ऐसे करें पहचान

पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद ही बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया। इसके बाद तकनीकी जांच में आरोपी की लोकेशन अलवर और भरतपुर में मिली। पुलिस ने हरियाणा राजस्थान सीमा के मेवात इलाके पर निगरानी रखनी शुरु की और लिकायत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे मंगलवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।