31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhajan Lal Sharma : भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, माता-पिता की आंखों से छलके आंसू

Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma : राजस्थान में भजन लाल शर्मा नए मुख्यमंत्री होंगे। भजन लाल शर्मा जयपुर के सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक है। वे पहली विधायक बने हैं।

2 min read
Google source verification
Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma

Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma : जयपुर। राजस्थान में भजन लाल शर्मा नए मुख्यमंत्री होंगे। भजन लाल शर्मा जयपुर के सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक है। वे पहली विधायक बने हैं। विधानसभा चुनाव में 115 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाली भाजपा की मंगलवार को विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से भजन लाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया। विधायक दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री पद की कमान दी गई है।

भजन लाल शर्मा के नाम की घोषणा होते ही भरतपुर में उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं उनके घर के बाहर मिठाई बांटी और आतिशबाजी कर खुशियां बनाई। माता-पिता को बेटे को सीएम बनने की सूचना मिली तो उनके आंखों से खुशी के आंसू छलके उठे।

राजस्थान के नए सीएम भरतपुर जिले के अटारी गांव के रहने वाले हैं। भरतपुर शहर में उनका निवास है। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा आईएएस की तैयारी कर रहा है। दूसरा बेटा डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा है। नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मां ने कहा कि वह बहुत मेहनती है। जैसे पहले मेहनत करता था, उसी प्रकार मेहनत करें। जनता के बीच रहे और उनका काम करे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में भी भाजपा का चौंकाने वाला फैसला, भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री

बता दें कि भजन लाल शर्मा पार्टी में प्रदेश महामंत्री के रुप में भूमिका निभा रहे थे और हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में उन्हें जयपुर की सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बनाया और वह पहली बार विधायक बने। वह चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज को 48 हजार से अधिक मतों से हराकर विधायक निर्वाचित हुए।

यह भी पढ़ें : तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का टूटा सपना, जानें वसुंधरा राजे के सीएम नहीं बनने के 5 बड़े कारण