2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी में अब अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी भी बच्चों को पढ़ाएंगे, जानें क्या है पूरा मामला

बतौर शिक्षक अमिताभ बच्चन एवं हेमा मालिनी के साथ देश-विदेश की नामचीन हस्तियों को इसमें दर्शा रखा है।

3 min read
Google source verification

एक्सक्लूसिव

Bharatpur News : भरतपुर . शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चहेतों को तवज्जो देने के साथ अन्य आरोपों के बीच अब महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में बॉलीवुड की एंट्री हुई है। विवि की ओर से जारी किए गए एकेडमिक बुलेटिन में इस बार प्रयात अभिनेता अमिताभ बच्चन एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी को फैकल्टी के रूप में दर्शाया है। साथ ही कई विदेशी मेहमान भी विवि की फैकल्टी बने हैं। हालांकि विवि प्रशासन का दावा है कि यह बुलेटिन अभी आधा-अधूरा है। बतौर शिक्षक अमिताभ बच्चन एवं हेमा मालिनी के साथ देश-विदेश की नामचीन हस्तियों को इसमें दर्शा रखा है। बुलेटिन के अनुसार अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और नीदरलैंड सहित अन्य देशों के लोग यहां फैकल्टी के रूप में पढ़ाते नजर आ सकते हैं। हालांकि विवि प्रशासन का दावा है कि बुलेटिन अभी फाइनल नहीं है। फीस आदि की जानकारी लेने के लिए इसे अपलोड किया है।

यह नामचीन हस्तियां बनाई हैं फैकल्टी
फेकल्टी ऑफ परफोर्मिंग आर्ट : हेमा मालिनी (Hema Malini) अभिनेत्री, अमिताभ बच्चन अभिनेता एवं सुष्मिता मुखर्जी अभिनेत्री।

फेकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडी : गोविंदराम जायसवाल प्रिंसीपल ओएसडी राजभवन जयपुर, रामप्रकाश सिसोदिया चीफ सेकेट्री आंधप्रदेश सरकार।

फेकल्टी ऑफ लॉ : डॉ. दलवीर भंडारी न्यायाधीश इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस नीदरलैंड एवं गीता मित्तल पूर्व चीफ जस्टिस जमू-कश्मीर एवं लद्दाख।

विदेश से फैकल्टी
माइक्रोबायोलॉजी : प्रो. बेरी मार्शल नोबेल विजेता ऑस्ट्रेलिया बायो केमिस्ट्री : प्रो. रोजर कॉर्न बर्ग नोबेल विजेता अमेरिका, रिचर्ड रॉबट्र्स नोबेल विजेता इंग्लैंड एवं प्रो. पीटर वोंडरस्पेक नीदरलैंड।

डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री : वेंटररमन रामाकृष्णन नोबेल विजेता यूके, वेरी शॉपलेस नोबेल विजेता अमेरिका, प्रो. डीएलजे क्लाइव कनाड़ा एवं प्रो. निकोले ई निफांतीव रसिया।

डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स : प्रो. ईउन हाचोई साउथ कोरिया। लाइव साइंस : प्रो. भानू जेना यूएसए एवं प्रो. एच.सी. जोशी यूएसए।

डिपार्टमेंट ऑफ बायोमेडिकल : प्रो. टीएमएस चांग कनाड़ा एवं प्रो. ऋतु अनेगा यूएसए।

फार्मास्यूटिकल : डॉ. रोहिताश कुमार यूएसए, डॉ. मोसालकर्नी अमेरिका, मीना सकरकार कनाड़ा।

यूजीसी ने निकाली है स्कीम : कुलपति
भरतपुर . महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में पहले फीस बढ़ाने के मामले के तूल पकडऩे के बाद अब विवि प्रशासन की ओर से राज्य सरकार की ओर से निर्धारित की गई फीस ही वसूल करने का दावा किया जा रहा है, जो पिछली बार से करीब 50 प्रतिशत कम बताई जा रही है। विवि प्रशासन का दावा है कि पूर्व में ली गई बढ़ी हुई फीस में से करीब 1 करोड़ रुपए विद्यार्थियों को वापस कर दिए हैं। विवि की ओर से बढ़ाई गई फीस के बाद छात्र संगठनों ने विरोध किया था। इसको लेकर मार्च माह में राजस्थान कॉलेज निजी संघ के पदाधिकारियों की बैठक गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम के नेतृत्व में हुई थी।

इसमें 89 कॉलेजों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इसमें बताया गया था कि करीब 60 हजार विद्यार्थियों से ज्यादा फीस वसूली गई थी, जिसे बैठक में वापस करने का निर्णय लिया गया। अब विवि प्रशासन ने बढ़ी हुई फीस लौटाने के लिए पोर्टल डवलप किया है, जिससे करीब 1 करोड़ रुपए विद्यार्थियों के खातों में वापस किए जा चुके हैं। पोर्टल पर ही विद्यार्थियों से दस्तावेज एवं बैंक डिटेल आदि अपलोड करने को कहा है।

शेष विद्यार्थियों की फीस भी वापस की जा रही है। उधर, सूत्रों का दावा है कि 50 प्रतिशत फीस कम केवल विवि की ओर से शुरू किए गए नए कोर्स पर की है। रुटीन कोर्स पर फीस में ज्यादा अंतर नहीं है। विवि प्रशासन ने दावा किया है कि इस सत्र में पिछले सत्र के मुकाबले विद्यार्थियों से करीब 50 प्रतिशत फीस कम ली जा रही है।

'इसकी जानकारी बुलेटिन में भी दी गई है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ही फीस तय की गई है। 32-34 करोड़ रुपए में से एक करोड़ की राशि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। यदि विवि की फीस लौटाने की मंशा है तो वह बच्चों की लिस्ट और खाता संया कॉलेजों से मांग ले। कुछेक पेमेंट की बात सामने आई है, लेकिन इसमें भी पारदर्शिता का अभाव है।' डॉ. आलोक शर्मा, अध्यक्ष, निजी कॉलेज संघ, भरतपुर

'इस बार अभिनेता एवं अभिनेत्रियों को फैकल्टी के रूप में शामिल किया है। यह स्कीम यूजीसी ने निकाली है। यह कभीकभार ऑनलाइन या यहां आकर क्लास ले सकते हैं। हालांकि बुलेटिन अभी फाइनल नहीं हुआ है। मैं खुद रिजर्वेशन पॉलिसी वगैरह चेक कर रहा हूं। बुलेटिन को 20 जुलाई तक फाइनल किया जाएगा। इसका ड्राट अभी अधूरा है। वेबसाइट पर इसे इसलिए डाला गया है ताकि बच्चों को फीस आदि की जानकारी मिल सके।' -प्रो. रमेश चन्द्रा, कुलपति महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय, भरतपुर