9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यहां पुलिस की ही दबंगई, 19 साल से यूपी की जमीन पर राजस्थान पुलिस का कब्जा

-उत्तरप्रदेश में संचालित राजस्थान की गुनसारा पुलिस चौकी पर विवाद

3 min read
Google source verification
यहां पुलिस की ही दबंगई, 19 साल से यूपी की जमीन पर राजस्थान पुलिस का कब्जा

यहां पुलिस की ही दबंगई, 19 साल से यूपी की जमीन पर राजस्थान पुलिस का कब्जा

भरतपुर/सौंख. अगर आम आदमी अतिक्रमण कर निर्माण कराए तो वह अपराध की श्रेणी में मानकर कार्रवाई होती है, लेकिन जब पुलिस ही अतिक्रमण करे तो वह किस श्रेणी में आता है। यह पिछले कई वर्षों से राजस्थान व उत्तरप्रदेश पुलिस को ही समझ नहीं आ रहा है। क्योंकि यह पहला मामला होगा कि राजस्थान पुलिस ने मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर ही सौंख देहात ग्राम पंचायत की भूमि पर ही अस्थाई चौकी से स्थाई पुलिस चौकी परिसर बना दिया। ऐसा नहीं कि मथुरा जिला प्रशासन व यूपी शासन ने इसकी जानकारी नहीं हो। कई बार स्थानीय अधिकारियों के दस्ते के साथ आकर अवैध तरीके से कराए निर्माण को हटाने की चेतावनी भी दी, लेकिन उसके बाद भी भरतपुर के उद्योग नगर थाने की यह अवैध चौकी बनी हुई है। इस चौकी परिसर को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच करने आए, लेकिन अभी तक शासन और प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीचंद ने सीमा का दौरा किया और सीमा से सटे दोनों मार्गो को निरीक्षण कर भरतपुर जिले की गुनसारा चैकी परिसर का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि गोवर्धन क्षेत्र की ग्राम पंचायत सौंख देहात की सीमा से राजस्थान सटा हुआ है। यह राजस्थान सीमा से करीब एक किलोमीटर अंदर की दूरी पर बनी हुई है। वहीं पुलिस चौकी जिस तिराहे पर खुली है। वह यूपी की जमीन है। यह भूमि ग्राम पंचायत सौंख देहात की वृक्षारोपण की जमीन है। इसे लेकर ग्राम पंचायत पूर्व में कई बार शासन से मामले में शिकायत कर चुके है।

धीरे-धीरे राजस्थान पुलिस ने यूपी की सीमा में बनी दी पुलिस चौकी

गुनसारा पुलिस चौकी करीब वर्ष 2002 में स्थापित हुई थी। उससे पहले गुनसारा गांव में आरएसी के जवान तैनात थे। जो बॉर्डर क्षेत्र पर नजर रखते थे। चौकी बनने के बाद राजस्थान पुलिस धीरे-धीरे करीब 500 मीटर यूपी की सीमा में तिराहे पर पहुंच गई। यहां पहले टैंट लगाया, फिर रसोई बना ली। लोगों की शिकायत होने पर चौकी बनने का कार्य रोक दिया। फिर वर्ष 2006 में धीरे-धीरे कमरे बना लिए और सड़क की ओर बेरीकेट्स लगा दिए। इस चौकी के सामने से तीन मार्ग निकलते है। चौकी जिस क्षेत्र में संचालित है। असल में वह मथुरा जिले के मगोर्रा थाने की सीमा के तहत आती है। एक रास्ता गुनसारा होते हुए भरतपुर दूसरा तालफरा होकर कुम्हेर के लिए जाता है। तीसरा मार्ग कस्बा सौंख का मुख्य मार्ग है। पुलिस की दृष्टि से यह सीमा बिन्दु नाकाबंदी के लिहाज से खासी महत्वपूर्ण भी है।

-राजस्थान पुलिस ने बिना आदेश व स्वीकृति के सौंख देहात की भूमि पर कब्जा कर चौकी परिसर का निर्माण करा दिया। पिछली सपा सरकार में चौकी परिसर को हटाने के आदेश आए थे। जिस पर गोवर्धन उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने पुलिस चौकी परिसर को हटाने के लिए कहा भी था। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद ये मामला ठंडा पड़ गया।
वीरपाल सिंह, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत सौंख देहात

-भरतपुर जिले की गुनसारा पुलिस चौकी की शिकायत यूपी मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। जिस पर शासन से हटाने का आदेश आया था। मथुरा के डीएम नेे गोवर्धन एसडीएम को मामले में जांच कर हटाने के निर्देश दिए थे। कई बार जांच अधिकारी देख कर चले गए, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गुरुचरण प्रधान, ग्राम पंचायत सौंख देहात

-राजस्थान सीमा पर बनी पुलिस चौकी गुनसारा परिसर की जांच चल रही है। ये परिसर यूपी की सीमा के तहत आता है। जबकि जांच के करने के दौरान अपराध की दृष्टि से ये पॉइंट खासा महत्वपूर्ण पाया गया। ये परिसर वृक्षारोपण की जमीन पर बना हुआ है। मामले में जांच की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।
श्रीचंद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा