
Rajasthan State Open School Board : राजस्थान राज्य ओपन स्कूल बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर चुका है। इसके मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 31 मई से 20 जून 2023 तक और 12वीं की 31 मई से 24 जून तक होंगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। इन कक्षाओं की परीक्षा के लिए राज्यभर में करीब सवा लाख व जिले में 800 से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत है। जिनमें दसवीं में 415 तथा बारहवीं में 426 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। भरतपुर में परीक्षार्थियों के लिए 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 1 केंद्र भरतपुर शहर में और 1-1 केंद्र डीग, बयाना व सेवर में बनाया गया है। विदित रहे कि आमतौर पर विभिन्न कारणों से पढाई छोड़ चुके विद्यार्थियों सहित कामकाजी छात्र-छात्राओं के लिए माध्यमिक व उच्च माध्यमिक कक्षा पास करने के लिए स्टेट ओपन बोर्ड बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।
ये रहेगी दसवीं का टाइम टेबल
31 मई को सिंधी, एक जून को राजस्थानी, दो को गणित, तीन को डाटा एंट्री, पांच को मनोविज्ञान, छह को विज्ञान, सात को हिंदी, आठ को व्यवसाय अध्ययन, नौ को चित्रकला, 10 को भारतीय संस्कृति, 12 को सामाजिक विज्ञान, 13 को गृह विज्ञान,14 को अर्थशास्त्र, 15 को अंग्रेजी, 17 को संस्कृत, 19 को पंजाबी तथा 20 जून को उर्दू विषय की परीक्षा होगी।
भरतपुर में ये होंगे परीक्षा केंद्र
1. महाराजा बदनसिंह राउमावि भरतपुर
2. राजकीय उमावि सेवर
3. राजकीय उमावि बयाना
4. राजकीय उमावि डीग
बारहवीं का टाइम टेबल
31 मई को हिंदी, एक जून को गृह विज्ञान, दो को चित्रकला, तीन को पर्यावरण विज्ञान, पांच को समाजशास्त्र, छह को अंग्रेजी, सात को कंप्यूटर विज्ञान, आठ को भूगोल, नौ को जीव विज्ञान, 10 को डाटा एंट्री, 12 को रसायन विज्ञान, 13 को भौतिक, 14 को इतिहास, 15 को व्यवसाय अध्ययन, 17 को राजनीति विज्ञान, 19 को मनोविज्ञान, 20 को अर्थशास्त्र, 21 को संस्कृत, 22 को गणित, 23 को उर्दू और 24 जून को लेखा शास्त्र का पेपर होगा।
शिक्षकों को मिलेगी पीएल
सभी पेपर ग्रीष्मावकाश की अवधि में रखे गए हैं। ऐसे में जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र है, उन स्कूलों के शिक्षकों की जरूरत के हिसाब से वीक्षक के रूप में ड्यूटी लगेगी। इसकी एवज में शिक्षकों को नियमानुसार उपार्जित अवकाश भी देय होगा।
Published on:
31 May 2023 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
