scriptRas Success Story: Vaishali Dhakar cracked RAS exam, got 114 rank | Success Story: नौकरी करते हुए वैशाली ने पास की RAS परीक्षा, 7 घंटे की पढ़ाई, इस चीज से रखी दूरी | Patrika News

Success Story: नौकरी करते हुए वैशाली ने पास की RAS परीक्षा, 7 घंटे की पढ़ाई, इस चीज से रखी दूरी

locationभरतपुरPublished: Nov 21, 2023 01:46:10 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

Ras Success Story: अमूमन बेटियों को सेफ जोन से बाहर नहीं निकाला जाता। उन्हें ज्यादातर शिक्षक बनने तक सिमटा दिया जाता है, लेकिन मुझे मेरी मां ने हौसला दिया तो मैंने इससे हटकर जॉब की तलाश की और सरकारी सेवा के रूप में रसद विभाग में निरीक्षक के पद पर चयन हुआ।

vaishali_dhakar.jpg

Ras Success Story: अमूमन बेटियों को सेफ जोन से बाहर नहीं निकाला जाता। उन्हें ज्यादातर शिक्षक बनने तक सिमटा दिया जाता है, लेकिन मुझे मेरी मां ने हौसला दिया तो मैंने इससे हटकर जॉब की तलाश की और सरकारी सेवा के रूप में रसद विभाग में निरीक्षक के पद पर चयन हुआ। इस सेवा में रहते हुए आगे पढ़ाई जारी रखी और हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से घोषित हुए आरएएस भर्ती 2021 के परिणाम में 114वीं रैंक हासिल की है। यह कहना है भरतपुर के केशव नगर निवासी वैशाली धाकड़ का।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.