
खुद मैदान में जुटी महिला पुलिस अधिकारी...
भरतपुर। जिले में कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1639 हो गई है। जिले में वर्तमान में कोरोना वायरस के 219 एक्टिव केस है। हाल ही में शहर में कोरोना से एक राशन डीलर की मौत के बाद लोगों में डर व्याप्त है।
239 प्रवासी कोरोना संक्रमित मिले
राजस्थान में कोरोना वायरस अब तक 426 लोगों की जान ले चुका है। भरतपुर जिले में 34 लोगों की मौत हुई है। जयपुर और जोधपुर के बाद जिले में कोरोना से सबसे अधिक लोगों की जान गई है।
जिले में 1386 कोरोना से ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। प्रवासियों की वजह से भी जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ा। जिले में अब तक 239 प्रवासी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव
प्रदेश कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में भी जयपुर और जोधपुर के बाद भरतपुर तीसरे नंबर पर है। जिले में लगातार कोरोना के मामले सामने आना चिंता का विषय है। हालांकि रोगियों के ठीक होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।
गरीबों को गेहूं बांटते हुए भरतपुर का एक राशन डीलर संक्रमित हो गया। किला स्थित गिर्राज कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय इस राशन डीलर की मंगलार को मृत्यु हो गई। बाद में उसका कोरोना सैंपल लिया गया जो जांच में पॉजिटिव आया। इसके बाद डीलर से राशन लेने वाले लोगों में भय का माहौल है।
Published on:
02 Jul 2020 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
