29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास में नहीं आएगी कमी, नए आयाम बनाए

बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. दिगम्बर सिंह ने कहा कि कुम्हेर क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि जिलेभर में भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। अगले दो वर्ष में भी विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. दिगम्बर सिंह ने कहा कि कुम्हेर क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि जिलेभर में भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। अगले दो वर्ष में भी विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी जाएगी।

वे बुधवार को कुम्हेर के गांव दादू में आयोजित अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विकास कार्य गिनाते हुए 25 दिसम्बर को महाराजा सूरजमल बलिदान दिवस पर भरतपुर में होने वाले कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में लोगों से पहुंचने का आह्वान किया।

बीसूका उपाध्यक्ष को पंचायत समिति सदस्य कविता सिंह, सरपंच कविता फौजदार, वीरपाल सिंह पहलवान, लाखन सिंह, दीवान सिंह पूर्व सरपंच, सौदान सिंह पूर्व सरपंच, सुरेन्द्र सिंह पूर्व सरपंच, भूपसिंह, नाहर सिंह सहित पेंघौर क्षेत्र के अन्य प्रमुख लोगों ने 51 किलो की माला पहनाकर चांदी का मुकुट पहनाया।

नोटबंदी का समर्थन

बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. सिंह ने नोटबंदी को उचित ठहराते हुए कहा कि इससे काले धन पर लगाम लगेगी। उन्होंने लोगों से कैशलेस को अपनाने का आह्वान किया।

ग्रामीणों ने रखी समस्याएं

जिला परिसद सदस्य तेजेन्द्र सिंह, लाखन सिंह, वीरपाल सिंह, रनवीर सिंह, गिर्राज सिंह, नेमसिंह, मुकेश लवानियां, नबाब सिंह, बच्चूसिंह, सुजान सिंह एसडीआई, मानसिंह, लक्ष्मन सिंह ने गांव की समस्याएं बतार्ईं। बीसूका उपाध्यक्ष ने समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें

image