17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यमंत्री के घर के पास लगाए होर्डिंग…लिखा रीट के पेपर उचित दर पर मिलेंगे, देखें वीडियो

सीकर में गोविंद सिंह डोटासरा के बाद अब भरतपुर में राज्यमंत्री सुभाष गर्ग को निशाना बनाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Reet Paper Leak: Hoardings put up near house Subhash Garg In Bharatpur

भरतपुर . रीट पेपर लीक के मामले में अब सियासी पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। सीकर में गोविंद सिंह डोटासरा के बाद अब भरतपुर में राज्यमंत्री सुभाष गर्ग को निशाना बनाया गया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कुछ पदाधिकारियों ने शहर में विभिन्न स्थानों के अलावा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के आवास के आसपास होर्डिंग्स लगाए हैं।

हालांकि सुबह मामला सामने आने के बाद राज्यमंत्री के घर के आसपास से होर्डिंग्स पुलिस व नगर निगम ने हटवा दिए। होर्डिंग्स में लिखा था कि रीट के पेपर उचित दरों पर उपलब्ध है...संपर्क करें राजीव गांधी स्टडी सर्किल।

भाजयुमो की ओर से शहर में शुक्रवार देर रात जगह-जगह होर्डिंग लगाए गए। इन पर रीट को लेकर स्लोगन लिखे थे। इन पर लिखा था...पेपर उचित दरों पर उपलब्ध है, स्थान राजीव गांधी स्टडी सर्किल....। सुबह जब लोगों ने होर्डिंग्स और पोस्टरों को देखा तो हड़कंप मच गया। पुलिस अपने स्तर पर पोस्टर-होर्डिंग लगाने वालों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ेंः REET Paper Leak Case: रिश्तेदार को नहीं मिला पेपर तो फोड़ दिया पाप का घड़ा

इनका कहना है
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। प्रदेश का युवा उम्मीद कर रहा है कि भाजपा इसका विरोध करे और रीट पेपर को निरस्त कराने का काम करे। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जयपुर में रीट पेपर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस ने सभी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। जांच एजेंसी छोटी-छोटी मछलियों को पकड़ रही है। भाजपा की कोशिश है कि पेपर निरस्त किया जाए।
डॉ. शैलेष सिंह, जिलाध्यक्ष, भाजपा