27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RGHS में बड़ा घोटाला… CMHO ने 2 डॉक्टरों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज, ऐसे उठाई 4 गुना राशि

राजस्थान गवर्मेंट हैल्थ स्कीम (RGHS) में फर्जी तरीके से कई गुना पैसा उठाने के मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दो चिकित्सकों सहित फार्मेसी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

2 min read
Google source verification
RGHS News

RGHS News

RGHS News: राजस्थान गवर्मेंट हैल्थ स्कीम (RGHS) में फर्जी तरीके से इलाज कर कई गुना पैसा उठाने के मामले में सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर ने दो चिकित्सकों सहित फार्मेसी संचालक के खिलाफ अटलबंद थाने में मामला दर्ज कराया है।

अटलबंद थाना प्रभारी हेमेन्द्र सिंह ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. कपूर ने शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (जनता क्लीनिक) पक्काबाग के प्रभारी विकास फौजदार, एपेक्स डेंटल के संचालक डॉ. मनीष गोयल एवं कशिश फार्मेसी के संचालक राकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

दर्ज कराई एफआइआर में कहा है कि इन तीनों आरोपियों ने मिलीभगत कर आरजीएचएस स्कीम में अत्यधिक मात्रा में फर्जी तरीके से लोगों का इलाज कर बिल उठाए और राजकोष को गंभीर नुकसान पहुंचाया। वित्त सचिव (व्यय) के निर्देश पर जिला कलक्टर के आदेशानुसार सीएमएचओ ने थाने में मामला दर्ज कराया है।

उल्लेखनीय है कि शिकायत के बाद यहां आरजीएचएस की टीम पहुंची थी। जांच में यह गबन का मामला सामने आया था। इसमें फर्जी तरीके से लोगों के दांतों का इलाज कर पैसा उठाने का मामला सामने आया। खास बात यह है कि मूल राशि से चार गुना तक अधिक राशि वसूल की गई।

सूत्रों का दावा है कि इसमें सरकारी चिकित्सकों की मिलीभगत भी हो सकती है, जिसकी टीम जांच कर रही है। इसके लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में एक टीम का गठन भी किया गया है, जो लाभार्थियों की जांच करेगी। टीम की जांच के दौरान सामने आया कि डेंटल क्लीनिक संचालक ने कशिश फार्मेसी के साथ मिलकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया। कशिश फार्मेसी के ट्रांजिक्शन चेक किए तो इनमें से कुछ आरजीएचएस कार्डधारकों को भी बुलाया गया।

कार्डधारकों ने बताया कि अपेक्स डेंटल क्लीनिक के संचालक डॉ. मनीष गोयल ने उनसे एसएसओ आईडी और पासवर्ड ले लिए थे। इसके बाद इलाज से कई गुना अधिक बिल जनरेट किए गए।

यह भी पढ़ें : RGHS में बड़ा घोटाला… 31 कार्डधारकों के नाम से उठाए 2.74 करोड़ रुपए के बिल, जानें कैसे होती है हेराफेरी?