
भुसावर(भरतपुर)। गांव कमालपुरा के पास शुक्रवार सुबह निजी स्कूल की बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 80 बच्चे सवार थे, इनमें से 7 बच्चे घायल हो गए। बस के पलटते ही बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। उनकी मदद करने के बजाय ड्राइवर बस से निकल कर मौके से फरार हो गया।
इसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और बच्चों को बस से बाहर निकाला। घायल हुए सातों बच्चों को महुआ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाद में इनमें से दो बच्चों को जयपुर रेफर कर दिया गया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दौसा जिले के महुआ कस्बे में संचालित महात्मा गांधी निजी विद्यालय की बाल वाहिनी (स्कूल बस) महुआ की तरफ जा रही थी।
अचानक गांव कमालपुरा के पास मोड़ पर असंतुलित होकर यह बस पुलिया के पास पलट गई। ड्राइवर बस को वहीं छोड फरार हो गया। ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। इस पर पुलिस और प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा।
Published on:
10 Feb 2023 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
