28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रसंघ अध्यक्ष पर लाठी-डंडों से हमला, रंगदारी नहीं देने का आरोप

दिनदहाड़े कामां महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष ने कामां थाने पर मामला दर्ज कराया है।

2 min read
Google source verification
bharatpur.jpg

कामां (भरतपुर)। कामां कस्बा के क्रय-विक्रय के पास दिनदहाड़े कामां महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष ने कामां थाने पर मामला दर्ज कराया है। वहीं विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने हमलावरों को गिरफ्तार नहीं करने पर सोमवार को कॉलेज पर तालाबंदी कर विरोध-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद गुर्जर ने बताया कि शनिवार दोपहर को कॉलेज जा रहा था।

राजकीय बालिका विद्यालय के सामने आरोपी अंसार, अल्ताफ, रोहित, साहिल, आरिफ, अयूफ बारिश निवासी राम जी गेट मोहल्ला के 9 लोगों ने रास्ते में रोककर दो हजार रुपए हफ्ता वसूली मांगने लगे, जब मना किया तो कहा कि इलाके में आने की रंगदारी है, जो नहीं देता उसे हम जान से खत्म कर देते हैं।

यह भी पढ़ें : उधारी के रुपए नहीं देने पर साले की हत्या, पुलिस ने जीजा को किया गिरफ्तार

वहां से भागकर निकला और क्रय-विक्रय के पास पहुंचा तो सभी बदमाशों ने बाइकों से पीछा कर घेर लिया और जबरन मारपीट करते हुए 1750 रुपए नगद छीन लिए। वहीं मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने राजकीय अस्पताल में घायल छात्रसंघ अध्यक्ष का मेडिकल-मुआयना कराया। साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर दबिश दी।

यह भी पढ़ें : जयपुर में श्रद्धा जैसा हत्याकांड: हथौड़े से ताई की हत्या कर, इंजीनियर अनुज ने श्रद्धा हत्याकांड से सीख शव को लगाना ठिकाने

एबीवीपी सोमवार को कॉलेज में करेगी तालाबंदी
अध्यक्ष विनोद गुर्जर पर हुए हमले के बाद छात्रों में आक्रोश देखा गया है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग संयोजक कुमार विक्रम शर्मा ने बताया कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो सोमवार को विद्यार्थी परिषद तथा छात्र कॉलेज पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Story Loader