10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: पति रहता है मैसूर, पत्नी ने भांजे और बेटे के साथ दी जान

सेवर थाना क्षेत्र के कुम्हेर मार्ग स्थित कंजौली लाइन से आगे बाबा लक्ष्मणदास कॉलेज के समीप एक साथ तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
bharatpur
Play video

फोटो पत्रिका

भरतपुर। सेवर थाना क्षेत्र के कुम्हेर मार्ग स्थित कंजौली लाइन से आगे बाबा लक्ष्मणदास कॉलेज के समीप शनिवार सुबह एक साथ तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं। शवों के पास सल्फॉश पाउडर के पाउच मिले हैं। मृतक महिला का पति मैसूर में रहता है। महिला के साथ मृत मिला युवक रिश्ते में उसका भांजा लगता है। मौके पर पहुंची एमएसएल टीम ने सबूत जुटाए हैं। पुलिस का मानना है कि यह सामूहिक हत्या का मामला हो सकता है।

एडिशनल एसपी सतीश यादव ने बताया कि सुबह 7 बजे सूचना मिली कि कंजौली के पास तीन शव पड़े हैं, जिनमें एक महिला एवं पुरुष के साथ एक बच्चा भी है। सूचना पर पुलिस पहुंची और एफएसएल टीम बुलाई। मृतक महिला के परिजनों ने तीनों शवों की शिनाख्त की। मृतक महिला अनीता (26) पत्नी देवेन्द्र का कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव भटावली में पीहर है और ससुराल हिण्डौन के गांव खेड़ा जमालपुर में है।

महिला का पति देवेन्द्र कर्नाटक (मैसूर) में ठेकेदारी का काम करता है। महिला के साथ उसका पुत्र लोकेश (11) पुत्र देवेन्द्र भी मिला है। महिला के बेटे के अलावा तीन बच्ची वंदना (10), संजना (15) एवं दीक्षा (8) है। महिला के शव के पास ही युवक शुभम (30) पुत्र रामेश्वर निवासी महू इब्राहिमपुर का शव मिला है। मृतक युवक महिला का रिश्ते में भांजा बताया है। शुभम भरतपुर में किराये पर कमरा लेकर रह रहा था। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। इसमें यह भी शामिल है कि तीनों एक साथ यहां कैसे पहुंचे और तीनों की एक साथ आत्महत्या करने की वजह क्या है।

महिला के भाई ने की शवों की पहचान

महिला अनीता के भाई ने शवों की पहचान करते हुए बताया कि वह तीन दिन से लापता थे, जिनकी परिजन तलाश कर रहे थे। हम देर शाम सेवर थाना भी पहुंचे थे, जहां पुलिस ने सुबह आने के लिए बोल दिया था, लेकिन अब पुलिस के माध्यम से ही सूचना मिली थी कि तीन शव मिले हैं, आकर के पहचान कीजिए। मृतक मिले तीनों जनों में मेरी बहन और भांजा है। एक अन्य जो युवक है, वह मेरी बहन का भांजा है। वजह अभी नहीं पता है कि घटना को अंजाम क्यों दिया है।

सामूहिक आत्महत्या का मामला

प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है। महिला की तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन भी मिला है। घटनास्थल पर भरतपुर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने भी मौका मुआयना किया।