26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में बच्चे की पिटाई लगाने के बाद बोला शिक्षक- मुझसे गलती हो गई!…लेकिन मैं क्या करता

भरतपुर जिले में स्कूल में एक बच्चे से मारपीट का मामला सामने आया है। जिसको लेकर परिजनों ने मामला दर्ज कराया है। हेवतका के सरकारी विद्यालय में छात्र अल्तमश कक्षा 3 में अध्यनरत है।

less than 1 minute read
Google source verification
exam paper

सांकेतिक तस्वीर

पहाड़ी (भरतपुर)। गोपालगढ़ थाना इलाके के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक बच्चे से मारपीट का मामला सामने आया है। जिसको लेकर परिजनों ने मामला दर्ज कराया है। हेवतका के सरकारी विद्यालय में छात्र अल्तमश कक्षा 3 में अध्यनरत है। जिसके साथ विद्यालय के शिक्षक ने सोमवार को डंडों से मारपीट की। इस संबंध में छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है।

बच्चे के शरीर पर दिख रहे लाल लाल निशानों को डंडों की चोट बताया जा रहा है। कुछ ग्रामीणों ने बच्चे से टीचर की ओर से मारपीट करने की घटना को नकारा है। सीबीईओ गीता शेखावत मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। हालांकि पीड़ित के पिता साहून ने गोपालगढ़ थाने में शिक्षक रामरूप मीणा के खिलाफ बच्चे से मारपीट की शिकायत सौंपी है।

वहीं विद्यालय के संस्था प्रधान इमरान खान ने बताया कि बच्चा परीक्षा से भाग गया था। जिसको लेकर बच्चे से मारपीट की होने की बात अन्य बच्चों ने बताई। जिसके बाद आपस में सुलहनामा भी हो गया था।

वहीं आरोप लगने वाले शिक्षक रामरूप ने बताया कि विद्यालय में पेपर चल रहा था। बच्चा बीच में कई बार पेपर लेकर भाग गया। समझाया परंतु मानने को तैयार नहीं था। परंतु मुझसे गलती हो गई। उसके लिए मैंने परिजनों से मांगी भी मांग ली है।