2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूल्हा सात फेरों के तुरंत बाद पहुंचा हवालात…! जानिए, राजस्थान की इस शादी में ऐसा क्या हुआ जो सुर्खियां बन गया

-दूल्हे के पिता ने शादी में ऐनवक्त पर मांगी बाइक, लडक़ी वालों ने ढंग से बनाई हजामत!पहुंचाया पुलिस थाने

less than 1 minute read
Google source verification
दूल्हा सात फेरों के तुरंत बाद पहुंचा हवालात...! जानिए, राजस्थान की इस शादी में ऐसा क्या हुआ जो हाथोंहाथ सुर्खियां बन गया

दूल्हा सात फेरों के तुरंत बाद पहुंचा हवालात...! जानिए, राजस्थान की इस शादी में ऐसा क्या हुआ जो हाथोंहाथ सुर्खियां बन गया

भरतपुर. शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद लडक़ी की विदा के समय बाइक की डिमांड करना लडक़े वालों को मुसीबत बन गया। बाराती तो हवालात पहुंचे ही, घोड़ी पर शान से चढकऱ आने वाले दूल्हे को हवालात की हवा खानी पड़ी। भरतपुर के कामां कस्बे के धीमर मोहल्ला निवासी विधवा कमला पत्नी जंगलिया ने अपनी बेटी पिंकी की शादी बल्लभगढ़ के कनेरी गांव में प्रदीप पुत्र चतर सिंह के साथ तय कर दी। शादी में सोने-चांदी की अंगूठी सहित जरूरी सभी सामान दिया।

दूल्हे के पिता चतर सिंह ने ऐनवक्त पर बाइक की डिमांड कर दी। इसको लेकर शादी की रस्में पूरी करने के दौरान लगातार विवाद करते रहे। लोगों ने मिन्नते करके सात फेरे भी करा दिए गए, लेकिन विदाई के समय बारात को रवाना कर दिया और दुल्हन को ले जाने से दूल्हे के पिता ने स्पष्ट मना कर दिया। वहीं शादी समारोह के दौरान लडक़ी पक्ष के लोगों के साथ भी मारपीट कर दी। जिसमें तीन चार लोग चोटिल भी हो गए। दूल्हा को बिना दुल्हन के ले जाने लगे तो लडक़ी पक्ष के लोगों ने कामां थाना पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने दूल्हा सहित तीन लोगों को हवालात की हवा खिला दी।


दूल्हे के पिता से लोगों ने की मिन्नतें, नहीं पसीजा दिल
शादी की रस्मे निभाने के दौरान लगातार वाद-विवाद होता रहा, लेकिन दूल्हे के पिता चतर सिंह अपनी हठधर्मिता पर रहा। लोगों की मिन्नतों के बाद सात फेरे तो हो गए। सात फेरे होने के बाद विदाई की रस्म भी अदा कर दी गई, लेकिन दुल्हन को ले जाने के लिए राजी नहीं हो पाया। बारात अन्य रिश्तेदार भी चले गए, जब दूल्हे को ले जाने लगा तो लोगों ने पुलिस को सूचना कर दी। दूल्हा-दुल्हन को ले जाने की वजह सात फेरों के बाद हवालात में पहुंच गया।