9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पुलिस ने पकड़ा ट्रोला चोर, गाड़ी भी की बरामद

गांव भोंट से 25 नवम्बर की रात को चोरी हुए ट्रोला को पुलिस ने बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

aniket soni

Nov 28, 2016

गांव भोंट से 25 नवम्बर की रात को चोरी हुए ट्रोला को पुलिस ने बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि 26 नबम्वर को अजीत सिंह जाट निवासी भोंट ने अज्ञात चोर के खिलाफ बाड़े से ट्रोला चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया।

थानाधिकारी ने ट्रोला व अज्ञात चोर की तलाश के लिए एएसआई सत्यप्रकाश गुर्जर एवं कांस्टेबल लाखनसिंह की एक टीम गठित की गई। टीम ने मुस्तगीस अजीत सिंह जाट को साथ लेकर तलाश शुरू कर दी।

सूचना पर शनिवार की रात को उक्त ट्रोला रीको क्षेत्र रेलवे फाटक भरतपुर पर जाता हुआ देख मौके पर मुस्तगीस ने अपने ट्रोला को पहचान लिया।

टीम ने उक्त ट्रोला को रोककर बिना नम्बरी मैसी टे्रक्टर ट्रोला सहित बरामद कर चालक रामवीर सिंह पुत्र पटमल गुर्जर निवासी विलोटी थाना चिकसाना को गिरफ्तार कर लिया।

ट्रोला का बदला स्वरूप

चोरी हुए ट्रोला को कोई पहचान न सके उसके लिए आरोपित रामवीर ने एक ही दिन में ट्रोला पर रंग कर दिया, लेकिन ट्रोला पर रंग का डबल हाथ नहीं होने से उस पर लिखे अक्षर दिखाई दे रहे थे और मुस्तगीस ने अपने ट्रोला को पहचान लिया।

एक माह पहले की गई रैकी

पुलिस टीम ने बताया कि आरोपित ने एक माह पहले ट्रोला चोरी करने के लिए रैकी की थी। आरोपित एक माह पहले उक्त ट्रोला को खरीदने के लिए गांव भोंट आया था, लेकिन दो हजार रुपए पर दोनों में बात नहीं बन पाई और आरोपित मौका पाकर उक्त ट्रोला को चोरी कर ले गया।

ये भी पढ़ें

image