
गांव भोंट से 25 नवम्बर की रात को चोरी हुए ट्रोला को पुलिस ने बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि 26 नबम्वर को अजीत सिंह जाट निवासी भोंट ने अज्ञात चोर के खिलाफ बाड़े से ट्रोला चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया।
थानाधिकारी ने ट्रोला व अज्ञात चोर की तलाश के लिए एएसआई सत्यप्रकाश गुर्जर एवं कांस्टेबल लाखनसिंह की एक टीम गठित की गई। टीम ने मुस्तगीस अजीत सिंह जाट को साथ लेकर तलाश शुरू कर दी।
सूचना पर शनिवार की रात को उक्त ट्रोला रीको क्षेत्र रेलवे फाटक भरतपुर पर जाता हुआ देख मौके पर मुस्तगीस ने अपने ट्रोला को पहचान लिया।
टीम ने उक्त ट्रोला को रोककर बिना नम्बरी मैसी टे्रक्टर ट्रोला सहित बरामद कर चालक रामवीर सिंह पुत्र पटमल गुर्जर निवासी विलोटी थाना चिकसाना को गिरफ्तार कर लिया।
ट्रोला का बदला स्वरूप
चोरी हुए ट्रोला को कोई पहचान न सके उसके लिए आरोपित रामवीर ने एक ही दिन में ट्रोला पर रंग कर दिया, लेकिन ट्रोला पर रंग का डबल हाथ नहीं होने से उस पर लिखे अक्षर दिखाई दे रहे थे और मुस्तगीस ने अपने ट्रोला को पहचान लिया।
एक माह पहले की गई रैकी
पुलिस टीम ने बताया कि आरोपित ने एक माह पहले ट्रोला चोरी करने के लिए रैकी की थी। आरोपित एक माह पहले उक्त ट्रोला को खरीदने के लिए गांव भोंट आया था, लेकिन दो हजार रुपए पर दोनों में बात नहीं बन पाई और आरोपित मौका पाकर उक्त ट्रोला को चोरी कर ले गया।
Published on:
28 Nov 2016 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
