भरतपुर के उद्योग नगर थाने में शुक्रवार को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपी युवक गब्बर सिंह ने हवालात में कंबल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन थाने पहुंचे और हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है। मृतक की मां थाने में पुलिसकर्मियों पर उंगली उठाते हुए न्याय की मांग करने लगी और रोते-रोते बेहोश हो गई।