
भरतपुर। बिना मेहनत के करोड़पति बनने का सपना देखने वाले लोग अब जल व वन जीवों की भी खरीद फरोख्त करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है। बीस नाखून वाला कछुआ को देखने की हर आदमी की इच्छा है कि आखिर वह कछुआ कैसा होता है जिसकी कीमत बीस लाख रुपए तय हुई। लेकिन उक्त कछुआ के मर जाने के बाद दलाल और खरीददार के मध्य जमकर विवाद हुआ। जिससे कछुआ की खरीद फरोख्त व ठगी का मामला आम जन में उजागर हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी एक युवक उत्तर प्रदेश के कछुआ तस्करों के संपर्क में आया और उन्होंने झांसे में लेकर उसे बीस नाख़ून वाला कछुआ 5 लाख रुपए में बेच दिया और तस्करों ने खरीददार को बताया कि ऐसे कछुआ सहित दुर्लभ जीव-जंतुओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत होती है। हम इसे 15 दिवस में बिकवाने में पूरी मदद करेंगे। दूसरे ही दिन नए ग्राहक तलाशते हुए कस्बे के युवक तक जा पहुंचे और कछुआ की क़ीमत 20 लाख रुपए तय हो गई। लेकिन वो पैसा देने से पहले कछुआ की डिलीवरी लेना चाहते थे।
जबकि कछुआ खरीददार युवक पहले पैसा लेना चाहता था। दोनों के मध्य सौदा तय होने के बाद बाहर से आये ग्राहक ने 15 लाख रुपए एडवांस दे दिए। शेष पैसा कछुआ प्राप्ति के बाद देना था। ग्राहक ने कछुआ की मांग की और युवक घर कछुआ लेने पहुंचा तो मरा हुआ मिला।
जिसे देखकर युवक के होश उड़ गए। इसकी जानकारी ग्राहकों को होने पर वे अपना पैसा वापस लेकर चले गए। उसके बाद युवक व दलालों के मध्य विवाद व मारपीट हुई। पुलिस कछुआ के संबंध में जानकारी होने से मना कर रही है। उक्त प्रकरण कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Updated on:
22 Aug 2024 05:42 pm
Published on:
22 Aug 2024 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
