21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुछ घंटे पहले हंसी-खुशी बहन को किया था विदा, हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत

Bharatpur Accident : बहन की विदाई ने उसकी आंखों में आंसू ला दिए, लेकिन कुछ घंटे बाद उसने सभी की आंखों को नम कर दिया। हंसी-खुशी बहन को गौने के बाद विदा करने वाले एक भाई की शुक्रवार रात्रि को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
two cousins died in accident at bharatpur

जुरहरा (भरतपुर)। बहन की विदाई ने उसकी आंखों में आंसू ला दिए, लेकिन कुछ घंटे बाद उसने सभी की आंखों को नम कर दिया। हंसी-खुशी बहन को गौने के बाद विदा करने वाले एक भाई की शुक्रवार रात्रि को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में दो चचेरे भाईयों की मौत ने सभी को झकझोर दिया।

जानकारी के अनुसार कैथवाड़ा से सहसन होकर जुरहरा के रास्ते हरियाणा के गांव नई के लिए आ रही एक बोलेरो गाड़ी की शुक्रवार रात्रि में गांव लाडलाका सहसन के बीच सामने से आ रहे ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रोला से भिड़ंत हो गई। इसमें बोलेरो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को जुरहरा सीएचसी से रैफर कर दिया गया, जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों के शवों को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया, जिनका शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रोला व क्षतिग्रस्त बोलेरो को अपने कब्जे मे लिया है। ट्रैक्टर चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। इस संबंध में मृतक इरशाद के भाई मोहम्मद इदरीश ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तेज गति एवं लापरवाही से बोलेरो में टक्कर मारने का मामला दर्ज कराया है। हादसे में कैथवाडा निवासी इरफान (36) पुत्र हसन मौहम्मद एवं इरशाद (26) पुत्र हुसैना की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : हृदय विदारकः बेटे को गोद में लेकर चलाई कार, पड़ोसी के बच्चे को मारी टक्कर...मौत

थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन मौके पर मौजूद थे। बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त थी। वहीं ट्रैक्टर-ट्रोला की ईंटों को मौके पर खाली कराकर उसे कब्जे में लेकर थाने लाकर खड़ा किया है। ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। घटना के संबंध में मृतक इरशाद के भाई इदरीश ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें : वनरक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की आशंका, मोबाइल में मिला उत्तर लिखी पर्ची का फोटो

बहन को सामान देने जा रहे थे
मृतक इरफान के भाई जुनैद ने बताया कि शुक्रवार को इरशाद की बहन का गौना हुआ था। हंसी-खुशी से उसे विदा किया गया। वह अपने पति के साथ गाड़ी में विदा हो गई। इस दौरान उसकी बहन का कुछ सामान घर पर ही रह गया। इस सामान को पंहुचाने के लिए इरफान तथा इरशाद जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों चचेरे भाई हैं। इसके अलावा दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। इरफान 4 बहनों का अकेला भाई था। वहीं इरशाद 6 भाइयों में सबसे छोटा है। उसकी तीन बहनें हैं। एक बहन का गौना शुक्रवार को हुआ था। इरशाद के 2 पुत्र व एक पुत्री तथा इरफान के 3 पुत्र व एक पुत्री है।

कार में पीछे बैठे थे
मृतक इरशाद की बहन की शादी हरियाणा के गांव नई निवासी एक व्यक्ति ने कराई थी। इसमें वह बिचौलिया था। गौना कराने के लिए वह कैथवाड़ा आया था। वह अपने गांव जाने के लिए इरशाद व इरफान के साथ बोलेरो में पीछे बैठा था। उसके साथ उसकी 6 -7 वर्षीय पोती भी बैठी हुई थी। दुर्घटना में दोनों दादा-पोती बाल-बाल बच गए।

चलती Car में लगी आग, Driver ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो