
डीग जिले के खोह थाने के गांव हिंगोटा में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसे में ननिहाल आईं दो मासूमों की झुलसने से मौत हो गई। गांव हिंगोटा निवासी दीनू (60) पुत्र सरूप मेव के छप्परपोश मकान में चूल्हे से निकली चिंगारी के बाद आग लग गई। आग लगने के कारण घर में सो रही दो मासूम बच्चियां वामिका (4) व ढ़ाई मुस्कान की जिंदा जलकर मौत हो गई।
बताते हैं कि फरमीना के चूल्हे पर खाना बनाने के बाद चूल्हे में थोड़ी आग बच गई। खाना बनाने के बाद बच्चों की मां फरमीना और अन्य परिजन खेतों पर चले गए। धीरे-धारे चूल्हे में आग बुझती गई। लेकिन चूल्हे से निकली चिंगारी ने छप्परपोश घर को अपने आगोश में ले लिया। देखते ही देखते आग बढ़ती गई। आगजनी में छप्परपोश घर में मौजूद दो मासूम बच्चियों की आग में जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। बाद में झुलसे हालात में बच्चियों के शवों को बाहर निकाला गया।
आग में जिंदा झुलसकर मौत के आगोश में आईं अलवर के मालाखेड़ा के गांव खरेड़ा निवासी दोनों बच्चियां ईद के दिन अपनी मां फरमीना (35) पत्नी साहुन मेव के साथ अपने नाना के घर हिंगोटा आईं थी। मृतक बच्चियों की मां फरमीना दीनू मेव की पुत्री है। मृतक बच्चियों का एक भाई भी है, जो कि गांव में ही पिता के पास रह गया था।
Updated on:
02 Apr 2025 06:28 pm
Published on:
02 Apr 2025 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
