25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा; छप्परपोश मकान में लगी भीषण आग, दो मासूम बच्चियां जिंदा जली, ईद मनाने आई थीं नाना के घर

डीग जिले के हिंगोटा गांव में बुधवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। एक छप्परपोश घर में भीषण आग लगने से दो मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Bharatpur news

डीग जिले के खोह थाने के गांव हिंगोटा में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसे में ननिहाल आईं दो मासूमों की झुलसने से मौत हो गई। गांव हिंगोटा निवासी दीनू (60) पुत्र सरूप मेव के छप्परपोश मकान में चूल्हे से निकली चिंगारी के बाद आग लग गई। आग लगने के कारण घर में सो रही दो मासूम बच्चियां वामिका (4) व ढ़ाई मुस्कान की जिंदा जलकर मौत हो गई।

बताते हैं कि फरमीना के चूल्हे पर खाना बनाने के बाद चूल्हे में थोड़ी आग बच गई। खाना बनाने के बाद बच्चों की मां फरमीना और अन्य परिजन खेतों पर चले गए। धीरे-धारे चूल्हे में आग बुझती गई। लेकिन चूल्हे से निकली चिंगारी ने छप्परपोश घर को अपने आगोश में ले लिया। देखते ही देखते आग बढ़ती गई। आगजनी में छप्परपोश घर में मौजूद दो मासूम बच्चियों की आग में जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। बाद में झुलसे हालात में बच्चियों के शवों को बाहर निकाला गया।

ईद मनाने आई थीं नाना के घर

आग में जिंदा झुलसकर मौत के आगोश में आईं अलवर के मालाखेड़ा के गांव खरेड़ा निवासी दोनों बच्चियां ईद के दिन अपनी मां फरमीना (35) पत्नी साहुन मेव के साथ अपने नाना के घर हिंगोटा आईं थी। मृतक बच्चियों की मां फरमीना दीनू मेव की पुत्री है। मृतक बच्चियों का एक भाई भी है, जो कि गांव में ही पिता के पास रह गया था।

बड़ी खबरें

View All

भरतपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग