
रूपवास(भरतपुर)। जिले के रूपवास में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। धौलपुर-भरतपुर हाई-वे संख्या 123 स्थित गांव जरैला के पास ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक ट्रेलर में फंसकर सड़क पर घिसटते चली गई।
इससे सड़क खून से रंग गई और मांस के लोथड़े जगह-जगह बिखर गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अस्पताल भिजवाया। हादसे की वजह से कुछ देर यातायात बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार जिले के सीकरी थाना क्षेत्र के गांव किशनपुरा निवासी दिनेश (27) व चिंटू उर्फ चेतन (26) निवासी बयाना बाइक से रूपवास से भरतपुर जा रहे थे। गांव जरैला के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक ट्रेलर के नीचे फंस गई।
ट्रेलर चालक बाइक को घसीटता हुआ ले गया। फंसी बाइक नहीं निकलने पर ट्रेलर का चालक गाड़ी को छोड़कर भाग गया। हादसे में बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
परिचय पत्र से हुई पहचान
मृतक दिनेश के कपड़े से मिले परिचय पत्र पुलिस को उसकी पहचान हुई। वह सीकरी में फर्नीचर का कार्य करता था और रूपवास कस्बे में फर्नीचर विक्रेताओं के यहां तकाजा करने और माल का ऑर्डर लेने आया था। दूसरा युवक उसका परिचित था, जिसे वह साथ लेकर आया था।
Published on:
09 Feb 2020 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
