
Bharatpur Road Accident: राजस्थान के भरतपुर में गहनोली मोड़ थानांतर्गत एनएच 123 पर बने बरपीपर मोड़ के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें घायल बाइक सवार मामा-भांजे की इलाज के दौरान आरबीएम अस्पताल में मौत हो गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। आरबीएम अस्पताल में दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
एएसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि बाइक सवार खपरैल गांव निवासी वीरेंद्र सिंह अपने ससुराल चौबे का नगला में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद मामा सुरेश के साथ घर लौट रहा था। तभी बाइक सवार दोनों को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसे में दोनों घायलों को भरतपुर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
यह वीडियो भी देखें
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जिले के उच्चैन में तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे पति-पत्नी को टक्कर मार दी थी। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, गंभीर घायल पति को भरतपुर रेफर किया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था। उच्चैन थाना पुलिस ने बताया था कि वीरवती और उसका पति चतुर फौजी गुर्जर सुबह बाड़े में भैंस का दूध निकालने के लिए गए थे। दोनों दूध निकालने के बाद वापस घर लौट रहे थे। तभी उच्चैन-बयान बाइपास पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी।
Published on:
05 May 2025 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
