1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास नगर में ‘विकास’ के इंतजार में लोग

सिर्फ नाम का विकासनगर, -तीन करोड़ के कार्य हुए, फिर भी रास्तों की दयनीय स्थिति, कॉलोनी के पास ही सरकारी जमीन में भरा पानी दे रहा मच्छरों को जन्म

2 min read
Google source verification
विकास नगर में ‘विकास’ के इंतजार में लोग

विकास नगर में ‘विकास’ के इंतजार में लोग

भरतपुर. शहर की विकास नगर कॉलोनी में लोग विकास का इंतजार कर रहे हैं। विकास नगर एवं दीनदयाल नगर कॉलोनी में घुसने के साथ ही खाली पड़ी सरकारी जमीन में भरा बारिश का पानी मच्छरों को जन्म दे रहा है। हालात यह हैं कि इस पानी के कारण मच्छरों की संख्या तो बढ़ ही रही है, साथ में सांप जैसे जहरीले कीड़े भी निकलते हैं। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कॉलोनी के अंदर बने रास्तों की दयनीय स्थिति वहां के विकास की पोल खोल रही हैं। जहां नालियां खुली हुई हैं। रास्तों पर गड्ढे हैं, जिनमें बारिश के दौरान बरसात का पानी भर जाता है और गर्मियों में धूल उड़ती रहती है।
शहर के वार्ड-53 में शामिल दीनदयाल नगर और विकास नगर कॉलोनी को बने करीब तीन दशक से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन रास्तों के नाम पर यहां अभी भी लोग गड्ढों भरे सफर का सामना कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना....
कॉलोनियों के प्रवेशद्वार के निकट ही सरकारी खाली पड़ी जमीन में गंदा एवं बरसाती पानी भरा रहता है, जिसके कारण दिनभर बदबू मारती है और मच्छरों की संख्या बढ़ रही है। इतना ही नहीं, अपितु सांप आदि जहरीले कीड़े भी निकलते हैं। घर के आगे का रोड 10 वर्षों से टूटा पड़ा है। अब पाइप लाइन के लिए खोदा था, जिसे अभी तक नहीं भरा गया है। ऐसे में बरसात के दौरान पानी भरा रहता है और गर्मियों के दौरान धूल घरों में घुस जाती है। रोड की गंदगी उडक़र घरों में घुस जाती है। नालियां खुली पड़ी हैं। कोई सुनता नहीं है। मच्छरों को मारने के लिए इस सीजन में एक बार भी फोगिंग नहीं हुआ है।
पार्षद का कहना...
दोनों कॉलोनियों में पिछले चार वर्षों में 3 करोड़ के विकास कार्य हो गए हैं। अभी बजट के अभाव में काम रुका हुआ है। करीब दो किलोमीटर के रास्ते उबड़-खाबड़ हैं। रोड की समस्या इसी वर्ष हल हो जाएगी। बाकी आगामी वर्ष के बजट में पूरा किया जाएगा।
-दिलकेश कुमारी, पार्षद, वार्ड-53