
भुसावर। गांव बल्लभगढ़ में उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों को पता लगा कि एक युवक गो-मांस को खा रहा है। घटना को लेकर गुस्साए ग्रामीण युवक के पास पहुंचे और बांधकर उसकी जमकर धुनाई शुरू कर दी। इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से बचाया और उसे थाने ले आई।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांव का राजेंद्र कुमार पुत्र पूरन कोली मोहल्ले में गाय के एक बछड़े को निशाना बना लाया और उसे मौत के घाट उतार दिया। जहां से निकल कर जा रहे लोगों ने देखा तो सरपंच प्रतिनिधि दिलीप मीणा सहित ग्रामीणों को बताया। वहीं ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो आरोपी घर पर बछड़े का मांस को खाता हुआ मिला। इसे देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरोपी की बांधकर पिटाई करनी शुरू कर दी।
करीब 15 मिनट बाद मौके पर सीओ निहाल सिंह एवं थानाधिकारी मदनलाल मीणा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की पिटाई से युवक को बचाया और उसे हिरासत में ले लिया। घटना को लेकर पुलिस ने पशु चिकित्सक बुलाकर मौके पर गोवंश के शव का पोस्टमार्टम करवाया और उसका अन्तिम संस्कार करवा दिया।
इधर, थानाधिकारी मदनलाल मीणा ने बताया कि इस संबंध में गांव बल्लभगढ निवासी रघुनाथ पुत्र मनोहरी ने मामला दर्ज करवाया है। इसमें उसने बताया कि उसके चाचा का लड़का राजेन्द्र कुमार (27) पुत्र पूरन काफी दिनों से राक्षसी प्रवृति का हो गया है। उसने एक गाय की बछड़े को काटकर घर में रख लिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मां का हाथ भी काट चुका है आरोपी
ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी राजेंद्र राक्षस प्रवृत्ति का है। कुछ माह पूर्व उसने अपनी मां के हाथ को भी काट लिया था। इसके बाद से ही मां घर को छोड़कर दूसरे के मकान में रहने लगी। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी युवक के पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है।
कई जानवरों को मारकर खा चुका, 15 दिन पहले ही आया घर
आरोपी कई जानवरों को पूर्व में मारकर खा चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी श्वानों के बच्चों को आरोपी अक्सर उठाकर अपने घर के अंदर ले जा चुका है। मांस खाने के बाद आरोपी घर से कई दिनों के लिए बाहर चला जाता है। ग्रामीणों की मानें तो करीब 15 दिन पहले ही आरोपी गांव के मकान में आया है, तब से वह यहीं पर रह रहा है।
Published on:
09 Jan 2023 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
