
राजस्थान के भरतपुर के थाना कुहेर इलाके के गांव सितारा में कुछ दबंगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया। घटना में एक ही परिवार के करीब 10 लोग घायल हुए हैं। माखन परिवार के कुछ लोग रास्ते पर फाटक लगाने से रोक रहे थे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो दोनों पक्षों को थाने में बुलाया, लेकिन बिना कार्रवाई के छोड़ दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष ने गांव जाते ही परिवार पर हमला कर दिया।
सितारा गांव निवासी घनश्याम ने बताया कि हमारा गांव में मकान है, जिसका पुराने समय से एक ही रास्ता है। जहां हमारे परिवार के लोग आते जाते हैं। हमारे घर के बगल में गांव के माखन नाम के व्यक्ति के खेत हैं। हमारे रास्ते पर फाटक नहीं था। आज हम रास्ते पर लोहे का फाटक लगवा रहे थे। इस दौरान माखन अपने परिवार के साथ आया और वह हमें फाटक लगाने से रोकने लगा। इसके बाद हमने पुलिस को घटना के बारे में बताया।
यह वीडियो भी देखें
पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया, जिसके बाद दोनों पक्षों को थाने में बुलाया और समझाइश के बाद छोड़ दिया। इसके बाद माखन गांव पहुंचा और अपने परिवार के लोगों के साथ हमारे घर पर लाठी डंडों के साथ हमला कर दिया। घटना में घनश्याम के भाई राधेश्याम के लड़के रविंद्र, बिट्टर, बॉबी, उजाला, फूलसिंह, फूलसिंह की पत्नी अंजलि, फूलसिंह की बेटी अंजलि, प्रिया घायल हुई हैं। जब घटना को लेकर डीओ ड्यूटी पर एएसआई से बात की तो, उन्होंने बताया कि मेरे पास ऐसा कोई मामला नहीं आया। घटना में कोई भी घायल नहीं है। जैसे भी शिकायत दी जाएगी उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।
Published on:
06 Apr 2025 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
