23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bharatpur Crime: भरतपुर में फाटक लगाने की बात पर बवाल, लाठी-डंडों से हमला, मारपीट में 10 घायल

एक पक्ष घर आने वाले रास्ते पर फाटक लगा रहा था, जिसका दूसरे पक्ष के विरोध किया। इसके बाद लाठी-डंडे से हमला कर दिया।

2 min read
Google source verification
violent clash in Bharatpur

राजस्थान के भरतपुर के थाना कुहेर इलाके के गांव सितारा में कुछ दबंगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया। घटना में एक ही परिवार के करीब 10 लोग घायल हुए हैं। माखन परिवार के कुछ लोग रास्ते पर फाटक लगाने से रोक रहे थे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो दोनों पक्षों को थाने में बुलाया, लेकिन बिना कार्रवाई के छोड़ दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष ने गांव जाते ही परिवार पर हमला कर दिया।

इस बात को लेकर हुआ विवाद

सितारा गांव निवासी घनश्याम ने बताया कि हमारा गांव में मकान है, जिसका पुराने समय से एक ही रास्ता है। जहां हमारे परिवार के लोग आते जाते हैं। हमारे घर के बगल में गांव के माखन नाम के व्यक्ति के खेत हैं। हमारे रास्ते पर फाटक नहीं था। आज हम रास्ते पर लोहे का फाटक लगवा रहे थे। इस दौरान माखन अपने परिवार के साथ आया और वह हमें फाटक लगाने से रोकने लगा। इसके बाद हमने पुलिस को घटना के बारे में बताया।

यह वीडियो भी देखें

थाने में समझाइश के बाद छोड़ा था

पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया, जिसके बाद दोनों पक्षों को थाने में बुलाया और समझाइश के बाद छोड़ दिया। इसके बाद माखन गांव पहुंचा और अपने परिवार के लोगों के साथ हमारे घर पर लाठी डंडों के साथ हमला कर दिया। घटना में घनश्याम के भाई राधेश्याम के लड़के रविंद्र, बिट्टर, बॉबी, उजाला, फूलसिंह, फूलसिंह की पत्नी अंजलि, फूलसिंह की बेटी अंजलि, प्रिया घायल हुई हैं। जब घटना को लेकर डीओ ड्यूटी पर एएसआई से बात की तो, उन्होंने बताया कि मेरे पास ऐसा कोई मामला नहीं आया। घटना में कोई भी घायल नहीं है। जैसे भी शिकायत दी जाएगी उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें-मां ने अपने डेढ़ साल के बेटे की क्यों की हत्या? पुलिस ने पकड़ा तो महिला ने खोला राज

बड़ी खबरें

View All

भरतपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग