21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लम्बा हुआ गौरव पथ के लोकार्पण का इंतज़ार

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
rajasthan news

लम्बा हुआ गौरव पथ के लोकार्पण का इंतज़ार

भरतपुर. राजस्थान सरकार की नगरपालिका इलाके में गौरव पथ निर्माण की विशेष योजना के तहत जिले के बयाना कस्बे के पंचायत समिति से सुभाष चौक-मीराना तिराहे तक दो करोड़ से अधिक की राशि से बनवाए गए गौरव पथ का अभी तक लोकार्पण नहीं हुआ है। गौरतलब है कि 17 महीने पहले मार्च 2017 में विधायक बच्चूसिंह बंशीवाल ने गौरव पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था।

निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग अब तय नहीं कर पा रहा है कि गौरव पथ का शिलान्यास किससे कराया जाए। यही कारण है कि गौरव पथ के लोकार्पण का इंतजार लम्बा होता जा रहा है। राज्य सरकार की ओर दो करोड से अधिक की राशि से दो किलोमीटर लम्बाई के इस गौरव पथ का गत वर्ष मार्च महीने में बयाना विधायक बच्चूसिंह बंशीवाल ने धूम-धडाके के साथ गौरव पथ का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद गौरव पथ निर्माण की चौडाई, दोनों ओर बनाए जाने वाले गंदे पानी के निकास के नाले, और पटरियों पर लगाई जाने वाली सीमेंट की ईटों के साथ ही रोशनी के लिए लगाई जाने वाली एलईडी लाईटों और विद्युत निगम की ओर से की जाने वाली बिजली के खंभों की शिफ्टिंग को लेकर बीच बीच में कई प्रकार के विवाद सामने आते रहे।

जबकि विवादों के बीच निर्धारित समय पूरा होने के बाद कहीं जाकर गौरव पथ का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से अभी तक गौरव पथ का लोकार्पण कराए जाने को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। विभाग लोकार्पण कार्यक्रम में बुलाए जाने वाले अतिथियों को लेकर असमंजस में फंसा हुआ है। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन एस एन सावरिया ने बताया कि गौरव पथ के निर्माण का कार्य लगभग पूरा है, मुख्यमंत्री से लोकार्पण कराने की योजना थी,अभी कार्यक्रम स्थगित हो गया है, ऐसे में किसी जनप्रतिनिधि से समय लेकर जल्दी ही लोकार्पण के काम को विधिवत रुप से कराया जाएगा।