
भरतपुर। राजस्थान में आज भी कई जिलों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। इस बीच जयपुर मौसम विभाग ने आगामी 3 घंटों के लिए नया अपडेट जारी किया, जिसके अनुसार झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर में मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली और सवाईमाधोपुर में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) हो सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि 6 अगस्त से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की सम्भावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में आगामी दो-तीन दिन केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश (IMD Rain Alert) होने तथा अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। 7 अगस्त से अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
उत्तर पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर वेलमार्क लो प्रेशर एरिया के असर से शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में बादल उमड़ घुमड़कर आए। सुबह से काले बादल आसमान में छाने के साथ ही तेज हवा चली, लेकिन बदरा ज्यादातर स्थानों से बिना बरसे लौट गए। अलवर, सवाईमाधोपुर, करौली, डूंगरपुर में हल्की बरसात हुई। आगामी 48 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Published on:
05 Aug 2023 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
