10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Weather Forecast : राजस्थान के इन जिलों में जमकर बरसे मेघ, कल से बदलेगा मौसम

Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से तीसरे दिन मंगलवार को अलवर-भरतपुर में बरसात हुई। भरतपुर में दोपहर को झमाझम बारिश के बाद दिनभर उमसभरी गर्मी से राहत मिली।

2 min read
Google source verification
weather forecast today heavy rain in rajasthan imd weather update

Weather forecast : जयपुर। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से तीसरे दिन मंगलवार को अलवर-भरतपुर में बरसात हुई। भरतपुर में दोपहर को झमाझम बारिश के बाद दिनभर उमसभरी गर्मी से राहत मिली। जिले में सबसे अधिक बारिश उच्चैन में 49 मिमी दर्ज की गई, जबकि भरतपुर शहर में 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं अलवर में 12.8 मिमी बरसात हुई।

सवाईमाधोपुर में 45 मिनत तक झमाझम बरसात के चलते सडक़ें दरिया बन गई। वहीं धौलपुर में करीब तीन घंटे तेज बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। धौलपुर शहर में 85 और सैंपऊ में 79 एमएम बरसात दर्ज की गई। भीलवाड़ा में भी अच्छी बरसात हुई। चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में पौने दो व भदेसर में डेढ़ इंच पानी बरसा। जिले में कुल 195 मिमी. बारिश दर्ज की गई।

इधर, तापमान 40 डिग्री पार
एक तरफ कुछ जिलों में मेघ बरस रहे हैं, दूसरी तरफ कई जिलों में उमस व गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है। मंगलवार को तीन जगह तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 41.5 डिग्री रहा। वहीं चूरू में 40.6 व पिलानी में 40.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : Weather Update : अचानक बदला मौसम, यहां हुई झमाझम बारिश, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम

सिस्टम का असर खत्म, शुष्क रहेगा मौसम
मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार से सिस्टम का असर खत्म हो जाएगा। मौसम एक बार फिर से शुष्क हो जाएगा। अगले 7 दिन मौसम शुष्क रहने के ही आसार हैं। तापमान में भी विशेष परिवर्तन नहीं होगा।

बांसवाड़ा जिले में पांच जलाशय लबालब
बांसवाड़ा. जिले में गत दो दिन में हुई मूसलाधार बारिश से जल संसाधन विभाग के अधीन पांच जलाशय लबालब हो गए हैं। माही बांध अपनी भराव क्षमता के मुकाबले साढ़े तीन मीटर ही खाली है। मंगलवार को दिन सूखा रहा।