9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Weather Update : इंद्रदेव राजस्थन के इन दो जिलों पर ज्यादा ही मेहरबान, जमकर हुई बरसात

वहीं वर्षा हो जाने के बाद अब पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत महसूस हुई है। इस दौरान कई घरों में तो कुछ समय के लिए एसी बंद कर दी गई। जानकारी के अनुसार गत वर्ष वर्षा के कम होन से लोगों में मायूसी थी।

2 min read
Google source verification

Rajasthan Monsoon Update : भरतपुर. भगवान इंद्रदेव बीते साल 2023 के मुकाबले इस वर्ष 2024 में भरतपुर एवं डीग दोनों जिलों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो रहे हैं। शुक्रवार 19 जुलाई तक जिले में बीते साल औसतन 222 एमएम बरसात हुई थी। वहीं इस साल अब तक 267 एमएम बरसात हो चुकी है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस मानसून सत्र में भरतपुर जिले की बीते 10 सालों की औसतन वर्षा 550 एमएम से आधी से अधिक यानि 267 एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि मानसून सीजन के अभी पूरे ढाई महीने शेष हैं।

जल संसाधन विभाग की ओर से दर्ज किए जा रहे वर्षा के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो एक जून से 19 जुलाई तक भरतपुर एवं डीग दोनों जिलों में कुल 3442 एमएम हो चुकी है। इसमें सर्वाधिक बरसात वैर तहसील में 369 एमएम, डीग तहसील में 356 एमएम, भरतपुर तसहील में 354 एमएम एवं उच्चैन तहसील में 345 एमएम हो चुकी है, जबकि सबसे कम बरसात नदबई तहसील में मात्र 63 एमएम ही हुई है।

मानसून के इस दौर से जहां एक ओर सभी लोगों को भीषण गर्मी, तेज उमस से राहत मिली है। वहीं दूसरी और निचले इलाकों में आवास बनाकर रह रहे लोगों को रास्तों में बरसाती पानी भर जाने और उनके घर में प्रवेश कर जाने से आफत भी झेलनी पड़ रही है। वहीं अच्छी बरसात से किसानों के चेहरे खिले-खिले नजर आ रहे हैं।

शुक्रवार को कहां कितनी बरसात हुई
डीग व भरतपुर दोनों जिलों में 18 जुलाई सुबह 6 बजे से 19 जुलाई सुबह 6 बजे तक कुल 6 तहसीलों में बरसात हुई। सर्वाधिक बारिश 46 भरतपुर तहसील में हुई। वहीं नगर तहसील में 3 एमएम, कामां में 4 एमएम, पहाड़ी में 22 एमएम, उच्चैन में 30 एमएम तथा सीकरी में 20 एमएम बरसात हुई, जबकि बयाना, डीग, नदबई, रूपवास, कुहेर, वैर एवं भुसावर में बारिश निल रही। वहीं वर्षा हो जाने के बाद अब पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत महसूस हुई है। इस दौरान कई घरों में तो कुछ समय के लिए एसी बंद कर दी गई। जानकारी के अनुसार गत वर्ष वर्षा के कम होन से लोगों में मायूसी थी। लेकिन इस वर्ष हुई अच्छी वर्षा से लोग प्रसन्न है। जिसके चलते लोग इन दिनों घूमने का भी लुत्फ उठा रहें है। जिसके चलत पर्यटन स्थलों पर भीड़ है।

इस मौसम में कहां कितने एममए हुई वर्षा
तहसील वर्षा एमएम में
भरतपुर 354

बयाना 113

डीग 356

नदबई 63

नगर 274

कामां 292

रूपवास 268

पहाड़ी 220

कुहेर 238

वैर 369

भुसावर 298

उच्चैन 345

सीकरी 252