18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकॉम अंतिम में 6814 परीक्षार्थियों में 1110 फेल, 938 पूरक

bhilai patrika news हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने बीकॉम अंतिम वर्ष परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 1110 परीक्षार्थी फेल हो गए हैं। बीकॉम अंतिम वर्ष की परीक्षा में 6814 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 4728 उत्तीर्ण हुए जबकि 938 को पूरक मिला है। इस परीक्षा में 18 नकलचियों को मिलाकर कुल 38 परीक्षार्थी के परिणाम रोके गए हैं।

2 min read
Google source verification
परिणामों का रुझान दिखना शुरू

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय


भिलाई . हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने बीकॉम अंतिम वर्ष परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 1110 परीक्षार्थी फेल हो गए हैं। बीकॉम अंतिम वर्ष की परीक्षा में 6814 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 4728 उत्तीर्ण हुए जबकि 938 को पूरक मिला है। इस परीक्षा में 18 नकलचियों को मिलाकर कुल 38 परीक्षार्थी के परिणाम रोके गए हैं। परीक्षा परिणाम 69 प्रतिशत रहा। इसके साथ ही एमए पूर्व अर्थशास्त्र में 549 परीक्षार्थियों में से 170 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। रिजल्ट सिर्फ 30 फीसदी पर सिमट गया। बड़ी परीक्षाओं में रिजल्ट एमए अंतिम अर्थशास्त्र में 674 परीक्षार्थियों में से 371 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनका परीक्षा परिणाम 55 प्रतिशत रहा। एमकॉम अंतिम की परीक्षा में शामिल 1563 परीक्षार्थियों में से 1269 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए।

नकल के रिकॉर्ड टूटे
हेमचंद विवि की वार्षिक परीक्षा में इस साल नकल प्रकरण बनाने के रिकॉर्ड टूटे हैं। प्रदेश में यह पहली मर्तबा है जब किसी विवि की परीक्षा में 458 नकल प्रकरण दर्ज किए गए। इसमें सबसे अधिक केस मोबाइल नकल से जुड़े हुए हैं, जिनकी अब परीक्षाएं निरस्त होंगी। विवि जल्द ही यूएफएम कमेटी की बैठक कराएगा।

लड़कियों के आवेदन अधिक
हेमचंद विवि के पोर्टल से हो रहे कॉलेज एडमिशन के दूसरे दिन शुक्रवार को 3600 विद्यार्थियों ने विभिन्न संकायों एवं महाविद्यालयों में प्रवेश का आवेदन किया। सर्वाधिक आवेदन शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग को मिले। महाविद्यालयों एवं इन दोनों स्वशासी महाविद्यालयों की प्रथम गुणानुक्रम प्रवेश सूची 16 जून को जारी हो सकती है। अभी तक जमा 3600 आवेदनों में से लगभग 2400 आवेदन छात्राओं के हैं, वहीं शेष 1200 आवेदन छात्रों से प्राप्त हुए है।

मूल्यांकन लिबरल होकर किया
हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप ने बताया कि विवि ने परीक्षा का मूल्यांकन लिबरल होकर किया है, लेकिन परीक्षार्थी ने उत्तरपुस्तिका में लिखा ही नहीं, इसलिए 1110 फेल और 938 पूरक में आए हैं।