27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ाई के दबाव में 11 वीं के छात्र ने छोड़ा घर, BSP कर्मी पिता ने लगाई मदद की गुहार, आखिरी बार दिखा ट्रेन में चढ़ते हुए

Missing Student: पावर हाउस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वह ट्रेन पर चढ़ते हुए कैद हुआ है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन 36 घंटे बाद भी पता नहीं चला है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Oct 04, 2021

पढ़ाई के दबाव में 11 वीं के छात्र ने छोड़ा घर, BSP कर्मी पिता ने लगाई मदद की गुहार, आखिरी बार दिखा ट्रेन में चढ़ते हुए

पढ़ाई के दबाव में 11 वीं के छात्र ने छोड़ा घर, BSP कर्मी पिता ने लगाई मदद की गुहार, आखिरी बार दिखा ट्रेन में चढ़ते हुए

भिलाई. पढ़ाई करने दबाव और हर वक्त उसकी निगरानी रखना एक बीएसपी कर्मी पिता को परेशानी में डाल दिया। 11 वीं में पढऩे वाला बेटा घर से निकला और लौटा नहीं। शिकायत पर पुलिस खोजबीन शुरू की। पावर हाउस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वह ट्रेन पर चढ़ते हुए कैद हुआ है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन 36 घंटे बाद भी पता नहीं चला है।

Read More: गर्लफ्रेंड को छेडऩे वाले युवक की 17 साल पहले की थी हत्या, पत्नी के साथ गांव लौटा तो सताने लगी उसकी आत्मा, फिर...

पिता ने कहा बेटे पर कोई दबाव नहीं था
भ_ी टीआई बृजेश कुशवाहा ने बताया कि 2 अक्टूबर की सुबह 7 बजे सेक्टर-4 सड़क नंबर 27, क्वार्टर नंबर 12/6 निवासी बीएसपी कर्मी चन्नईया का बेटा प्रणय पिरपनैनी साइकिलिंग के लिए घर से निकला, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। जांच में यह बात सामने आई है कि परिजन उस पर पढ़ाई का अधिक दबाव बनाते थे। कोचिंग जाता था तो परिजन उस पर नजर रखते थे। दोस्ती आदि करने से मना करते रहते थे। उसे घर से अधिक बाहर नहीं जाने देते थे। वहीं लापता छात्र के पिता का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। बेटे पर उनका कोई दबाव भी नहीं था। वह घर से कहां गया समझ से परे है।

Read More: युवक का आत्मघाती कदम, भाई मैंने कीटनाशक खा लिया है, प्लीज मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहता...

सुबह 8.30 बजे सीसीटीवी कैमरे में दिखा किशोर
टीआई ने बताया कि 11 वीं का छात्र ग्लोब चौक की तरफ साइकिल लेकर निकला था। वह उसका पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। पावर हाउस स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो सुबह करीब 8.30 बजे वह ट्रेन में चढ़ते हुए दिखाई दिया। टीम उसकी खोजबीन कर रही है। बहुत जल्द ही मिल जाएगा। फिलहाल लापता किशोर के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।