10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Crime: नदी किनारे खेल रहे थे जुआ, 18 जुआरी पकड़ाए, 10.82 लाख व 20 मोबाइल जब्त

CG Crime: नदी किनारे जुआ खेल रहे युवको से 10.82 लाख रुपए नगदी, 52 पत्ती ताश व 20 मोबाइल को जब्त किया गया है।

भिलाई

Love Sonkar

Jun 17, 2025

CG Crime: नदी किनारे खेल रहे थे जुआ, 18 जुआरी पकड़ाए, 10.82 लाख व 20 मोबाइल जब्त
18 जुआरियों गिरफ्तार 10.82 लाख व 20 मोबाइल जब्त (Patrika Photo)

CG Crime: अंजोरा चौकी पुलिस ने जुआ खेल रहे 18 जुआरियों को पकड़ा है। उनके पास से 10.82 लाख रुपए नगदी, 52 पत्ती ताश व 20 मोबाइल को जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: Gamblers arrested: ग्रामीण का वेश धारण कर पुलिस ने जुए के फड़ पर मारा छापा, 11 जुआरी गिरफ्तार, 97 हजार जब्त

पुलिस ने बताया कि ग्राम महमरा में पृथ्वी पैलेस के पीछे जुआ खेल रहे थे। जुआ खेलने वालों में दिनेश जोशी (29) नंदनी रोड भिलाई, हर्षित जैन (26) महावीर नगर दुर्ग, साहिल हरनखेडे (25) राजीव नगर दुर्ग, गोपी सोनकर (28) शिव पारा दुर्ग, संदीप सिह (29) ऋषभ ग्रीन सिटी थाना पुलगॉव, भवीन जैन (33) ब्राम्हण पारा दुर्ग, पप्पू साहू (38) राजीव नगर दुर्ग, नीलम कुमार (26) सदर बाजार दुर्ग, चंदन सोनवानी (29) मठपारा दुर्ग, टेकेश्वर देवांगन (27) उरला, नरेश जैन (40) ऋषभ ग्रीन सिटी, हर्ष देवांगन (28) नया पारा रोड दुर्ग, भुनेश्वर चंद्राकर (31) कर्मचारी नगर दुर्ग, हेमलाल ढीमर (26) रुआबांधा, खुशाल सरवैया (31) तकियापारा दुर्ग, मनय जैन (31) गांधी चौक दुर्ग, विनोद गोवानी (40) सिंधी कालोनी दुर्ग, भूपेन्द्र गुप्ता (30)शंकर नगर दुर्ग शामिल हैं। उपनिरीक्षक खगेंद्र पठारे ने बताया कि सबी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।