8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Illegal Migrants: अवैध रूप से घुसपैठ करने वाली दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, बॉर्डर पार कर ऐसे घुसीं… मिले ये दस्तावेज

Illegal Migrants: मोहन नगर थाना क्षेत्र दुर्ग में छत्तीसगढ़ पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बांग्लादेशी महिलाओं को फर्जी भारतीय दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
दो बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

दो बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Illegal Migrants: मोहन नगर थाना क्षेत्र दुर्ग में छत्तीसगढ़ पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बांग्लादेशी महिलाओं को फर्जी भारतीय दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है। इसके पहले दो महिला समेत तीन बाग्लादेशी भिलाई में पकड़ाए थे।

पुलिस के मुताबिक बांग्लादेशी सनाया नूर और खुशबू बेगम नाम बदलकर आठ साल से अवैध रूप से रह रही थी। सनाया ने अपना नाम सपना शर्मा और खुशबू बेगम ने रानी पासवान रखा था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 318(4), 319(2), 336(3), 3(5) बीएनएस, विदेशी अधिनियम 1946, पासपोर्ट अधिनियम 1967 व पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1920 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। खुलासा हुआ कि सनाया नूर मूलत: दिनाजपुर, बांग्लादेश की है,और लगभग 15 वर्ष पूर्व भारत-बांग्लादेश सीमा को अवैध रूप से पार कर भारत आई थी। उसने अभय शर्मा को पति बताकर वर्ष 2019 में फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी बनवाया।

यह भी पढ़े: Murder Case: किसी और से तय हो गई थी गर्लफ्रेंड की शादी, BF ने आखिरी बार जंगल में मिलने बुलाया, फिर… दी खौफनाक सजा

Illegal Migrants: 10 हजार रुपए देकर बार्डर से आते हैं भारत में

एएसपी ने बताया कि दूसरी महिला खुशबू बेगम भी दिनाजपुर, बांग्लादेश की मूल निवासी है, जो पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में अलग-अलग पहचान बताकर आधार कार्ड बनवाई थी। दोनों ने भारतीय नागरिक दिखने के लिए अपना नाम बदल लिया था। उनके पास से कई फर्जी दस्तावेज और मोबाइल डेटा जब्त किए गए हैं, जिनका तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है। पूछताछ में खुलासा किया है कि 10 हजार रुपए देकर बार्डर पार कर भारत में प्रवेश किया था।