scriptपुलिस की बड़ी कार्रवाई! 27 साल से फरार वारंटी समेत 235 गिरफ्तार, अलग-अलग थानों में दर्ज है मामला | 235 warrants arrested | Patrika News
भिलाई

पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 27 साल से फरार वारंटी समेत 235 गिरफ्तार, अलग-अलग थानों में दर्ज है मामला

Bhilai News: दुर्ग पुलिस ने आधी रात को वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर धरपकड़ शुरू की। एक दिन में 235 वारंटियों को गिरफ्तार किया।

भिलाईMay 17, 2025 / 02:28 pm

Khyati Parihar

पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 27 साल से फरार वारंटी समेत 235 गिरफ्तार, अलग-अलग थानों में दर्ज है मामला
Bhilai News: दुर्ग पुलिस ने आधी रात को वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर धरपकड़ शुरू की। एक दिन में 235 वारंटियों को गिरफ्तार किया। इसमें एक वारंटी 27 साल बाद पकड़ाया। पुलिस के मुताबिक आर्म्स एक्ट में फरार था।
पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तवर ने बताया कि गुरुवार की दरम्यानी रात एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसके लिए 30 टीमें गठित की गई। करीब डेढ़ सौ पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को तामिली में लगाया गया था। थानेदारों ने अपने थाना क्षेत्रों में रात भर खोजबीन कर 235 वारंटियों को गिरफ्तार किया। इसमें 204 स्थाई वारंटी थे।
एसपी ने बताया कि सभी थानेदारों को निर्देश दिए गए थे कि वारंटियों के फिंगरप्रिंट लेकर डाटा वेस तैयार किया गया। उनका मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया है। 235 वारंटियों से कोर्ट की अलग-अलग बेंच में पेश किया है। कोर्ट परिसर खचाखच भरा था।
यह भी पढ़ें

Breaking News: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा ट्रैक्ट, हादसे में 2 वर्षीय मासूम की मौत, 3 लोग घायल

हत्या के मामले मेें छूटा और फरार हो गया

छावनी थाना पुलिस ने एक 27 साल पुराने वारंटी को गिरफ्तार किया। टीआई नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि आरोपी नेपाली 302 के मामले में जेल से छुट गया था। इसके बाद वह फरार हो गया। उसी मामले में आर्म्स एक्ट का केस बचा था। कोर्ट ने समन भेजती रही। लेकिन वह फारार ही था। जब उसे लगा कि अब केस पुराना हो गया। तब वह लौटकर छावनी में रहने लगा। खोजबीन में पकड़ा गया।

Hindi News / Bhilai / पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 27 साल से फरार वारंटी समेत 235 गिरफ्तार, अलग-अलग थानों में दर्ज है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो