13 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा ट्रैक्ट, हादसे में 2 वर्षीय मासूम की मौत, 3 लोग घायल

Breaking News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर पलटने से 2 वर्षीय मासूम की मौत हो गई...

less than 1 minute read
Google source verification
Breaking News: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा ट्रैक्ट, हादसे में 2 वर्षीय मासूम की मौत, 3 लोग घायल

Breaking News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के कसडोल गांव के घाटोरिया मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गया। इससे एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों का तामनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। यह पूरा मामला तमनाऱ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम कसडोल निवासी बसंत धनवार 26 साल अपने पत्नी आहिल्या धनवार 24 साल और अपने दो साल के बच्चे तरुण धनवार के साथ मिट्टी कटिंग काम के लिए निकले थे। इस दौरान सुबह 8 बजे जब वे कसडोल घटोरिया मंदिर के समीप पुल के पास पहुंचे था। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और वे चलती ट्रैक्टर से कूद गए।

यह भी पढ़े: कचरा फेंकने को लेकर पड़ोसियों में जमकर मारपीट, महिलाओं में बाल नोंच-नोंचकर हुई लड़ाई… बच्ची को भी पटका, देखें VIDEO

2 साल के बच्चे की मौत

इस हादसे में 2 साल के तरुण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए, जिनमें बसंत धनवार और अहिल्या धनवार शामिल हैं। सभी लोग ग्राम तनवार के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन चालक नशे की हालत में था। सूचना के बाद लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर कसडोल निवासी गणेश साहू के शख्स का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।