10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई में चोर गिरोह का भंडाफोड़, 64 लाख के जेवरात सहित 7 आरोपी व 3 खरीदार गिरफ्तार

Bhilai Crime News: पुलिस ने दो शातिर चोर गिरोह के सात सदस्यों को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। इनसे चोरी का सामान खरीदने वाले तीन व्यापारियों को भी पकड़ा है।

2 min read
Google source verification
3 including seven thieves gang arrested in Bhilai

भिलाई में चोर गिरोह का भंडाफोड़

भिलाई। CG Crime News: पुलिस ने दो शातिर चोर गिरोह के सात सदस्यों को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। इनसे चोरी का सामान खरीदने वाले तीन व्यापारियों को भी पकड़ा है। गिरोह के पास से 64 लाख से अधिक चोरी का सामान बरामद किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में चोरी के 13 मामलों का खुलासा हुआ है। एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी रेसिंग बाइक में सवार होकर शहर में घूम-घूम कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

पकड़े गए आरोपी

पकड़े गए गिरोह के सदस्यों में सकलेन खान निवासी अय्यप्पा नगर भिलाई, मो शयाम रिजवी निवासी फरीद नगर सुपेला, फरहान खान निवासी लाल मैदान फरीद नगर सुपेला, तौकीर हमजा निवासी फरीद नगर सुपेला और विशाल सिंह, मिलन चौक कैंप-1 छावनी, आकाश यादव उर्फ गोल्डी निवासी हनुमान नगर दुर्ग, आलोक साव निवासी पुराना मछली मार्केट कैंप 2 छावनी भिलाई है। खरीदारो में आदित्य नगर दुर्ग निवासी काजल मण्डल, तकियापारा, दुर्ग निवासी नौशाद अली, छावनी निवासी रीता शामिल हैं।

यह भी पढ़े: CG Election result 2023 : आखिर किसके सिर बंधेगा ताज, कल खुलेगा प्रत्याशी के भाग्य का पिटरा

जेल से रिहा संदिग्धों से पूछताछ

एसएसपी ने बताया कि पुलिस की टीम ने फुटेज के आधार पर जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन चोरी के संदिग्धों से पूछताछ की। चोरी के कुछ जगहों पर बाइक में सवार कुछ संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए। इसके आधार पर पतासाजी की जा रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि रूंगटा कॉलेज कुरूद के पास कुछ लडक़े बाइक में आए हुए हैं, जो कि डिजिटल कैमेरा बेचने के लिए किसी से बातचीत कर रहे हैं। सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर सकलेन खान,मो. सयान रिजवी, फरहान खान को पकड़ा।

शुरूआती पूछताछ में किया गुमराह

शुरूआती पूछताछ में आरोपी गुमराह करते रहे। कड़ाई से पूछताछ में सकलेन खान, मो. सयान, फरहान खान व तौकीर हमजा ने साथ मिलकर कैलाश नगर हाऊसिंग बोर्ड, लक्ष्मी विहार जामुल, पंचशील नगर व वसुंधरा नगर पुरानी भिलाई, त्रिवेणी नगर स्मृति नगर व हरि नगर मोहन नगर क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार किया।

यह भी पढ़े: Ambedkar Hospital : एचआईवी मरीजों को दी जा रही एडवांस दवा के साथ पौष्टिक आहार, इससे बढ़ रहा जीवन

यहां बेचा चोरी के गहने

आरोपियों ने सोने चांदी के जेवरातों को तकियापारा निवासी शेख नौसाद अली के माध्यम से आदित्य नगर दुर्ग निवासी काजल मण्डल को बेचना बताया। आरोपियों की निशानदेही पर जेवरात, डीएसएलआर कैमरा व बाइक बरामद की गई।

चोरी का सामान बेचने के दौरान की गई घेराबंदी

पुलिस ने दूसरे गिरोह के शातिर नकबजन विशाल सिंह उर्फ मिर्चा निवासी कैंप-1 छावनी और उसके साथी आकाश उर्फ गोल्डी को दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार किया। दोनों चोरी का सामान बेचने ग्राहक खोज रहे थे। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मोहन नगर क्षेत्र के हरिनगर, सिंधिया नगर व साकेत कालोनी और छावनी क्षेत्र दुर्गापारा में नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चोरी का सामान जोन 1 खुर्सीपार निवासी रीता चौधरी के पास बेचना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी गए, सोने, चांदी के जेवरात, एलईडी मोटर पंप, घड़ी, डिजिटल कैमेरा, लैपटाप बरामद किया।

यह भी पढ़े: CG Election result 2023 : छत्तीसगढ़ में खेला शुरू ! रिजल्ट से पहले कांग्रेस-भाजपा कर रही बड़ा दावा... आखिर किसकी होगी जीत ?