
CG News: 1000 करोड़ की परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास, IIT भिलाई को मिलेगी नई उड़ान(photo-patrika)
IIT Bhilai: आईआईटी भिलाई में प्रवेश के लिए जल्द ही प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस साल आईआईटी में हर विभाग में सीटें बढ़ा दी गई है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जहां 283 सीटें थीे जो अब बढ़कर 329 सीटें हो गई हैं। आईआईटी भिलाई में सात डिपार्टमेंट संचालित हो रहे हैं। हर डिपार्टमेंट में 4 से लेकर 10 सीटों की बढ़ोतरी की गई है।
आईआईटी से मिली जानकारी के अनुसार, आईआईटी अपने परमानेंट कैंपस में शिफ्ट हो गया है। नए कैंपस में छात्रों के लिए पर्याप्त व्यवस्था है, इसलिए अब अगले चार-पांच साल तक लगातार सीटों की संख्या बढ़ेगी। इस साल पिछली सीट के आंकड़ों से लगभग 16 फीसदी की वृद्धि हुई है। ऐसे ही हर साल सीटों की संख्या में बढोतरी होगी। आईआईटी में अभी बीटेक, एमटेक, एमएससी, पीएचडी में लगभग 1100 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।
आईआईटी भिलाई के स्थायी परिसर का निर्माण कुटेलाभाटा गांव, भिलाई में बनाया गया है, जहां 2500 छात्रों की क्षमता है। कैंपस के अनुसार, अभी कैंपस में आधे ही स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। इसके कारण अभी अगले चार-पांच सालों तक सीटों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। संभवत: हर साल 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोत्तरी होगी। आईआईटी का यह कैंपस छत्तीसगढ़ में स्थित सभी नेशनल इंस्टीट्यूट में सबसे बड़ा है।
विभाग - सत्र 24-25 - सत्र 25-26
कप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग - 54 - 61
डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस - 40 - 44
इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग - 54 - 60
इलेक्ट्रोनिक्स एंड कयूनिकेशन - 40 - 44
मटेरियल साइंस एंड मेटलॉर्जिकल - 20 - 30
मैकेनिकल इंजीनियरिंग - 55 - 60
मेकट्रोनिक्स - 20 - 30
कुल - 283 - 329
सोमवार को जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट जारी होने के साथ ही अब काउंसलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इसके लिए आईआईटी भिलाई की ओर से जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए ऑनलाइन ओपन हाउस कार्यक्रम रखा है। इसमें कैंडिडेटस सुबह 11:30 बजे से 1:30 तक शामिल हो सकते हैं।
संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण की तरफ से आज यानी 3 जून से जोसा काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिन छात्रों ने जेईई मेन 2025 या जेईई एडवांस्ड 2025 क्वालिफाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। काउंसलिंग 3 जून से 28 जुलाई के बीच कुल छह चरणों में आयोजित की जाएगी। उमीदवारों को 12 जून तक रजिस्ट्रेशन और कॉलेज च्वॉइस फिलिंग करनी होगी।
पहले चरण की सीट अलॉटमेंट सूची 14 जून को जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड में सीट आवंटित होगी, उन्हें 19 जून तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करके अपनी सीट को कन्फर्म करना होगा। इसके बाद दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट 21 जून, तीसरे राउंड का 28 जून, चौथे राउंड का 4 जुलाई, पांचवें राउंड का 10 जुलाई और अंतिम छठे राउंड का सीट अलॉटमेंट 16 जुलाई को जारी किया जाएगा।
Published on:
03 Jun 2025 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
