
नकली पुलिस बनकर शातिर युवकों ने बीच सड़क बुजुर्ग से उतरवाए 4.50 लाख के गहने, पोटली में बांधकर थमा दिया पत्थर
भिलाई. क्राइम ब्रांच पुलिस का जवान बताकर रिटायर्ड रेलवे कर्मी से 10 तोले की सोने की चेन और 4 तोले का ब्रेसलेट लूटने (Loot in Bhilai) की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। लुटेरों ने आगे वाहन जांच और पुलिस जवानों द्वारा गहने रख लिए जाने का डर दिखाकर बुजुर्ग से गहने उतरवा लिए और बड़ी चालाकी से उसके बदले पुडिय़ा में पत्थर के टुकड़े थमाकर भाग निकले। ठगी के शिकार हुए एकता नगर भिलाई-तीन में रहने वाले दूधनाथ शर्मा ने पत्रिका को बताया कि वह पशु आहार लेकर घर लौट रहा था। सीएसईबी कॉलोनी पुलिया के पास बाइक की रफ्तार धीमी की। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे। (Bhilai Police)
खुद को क्राइम ब्रांच का जवान बताकर गाड़ी के दस्तावेज दिखाने कहा। दूधनाथ ने डिक्की में रखा लाइसेंस और आरसी बुक दिखाया। देखने के बाद वापस भी कर दिया। तभी एक और बाइक पर दूसरा युवक वहां आ पहुंचा। दोनों में से एक युवक ने उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। कहा कि तुम्हें पता नहीं आगे चेकिंग चल रही और सोने की चेन पहना है। उससे चेन को उतरवाया और एक पुडिय़ा में पैक कर वापस रखने के लिए दे दिया। यह नाटक सिर्फ दूधनाथ का भरोसा जीतने के लिए किया। दरअसल तीनों मिले हुए थे।
कागज में पत्थर लपेटकर दे दिया
एक युवक ने कहा कि अंकल आप भी अपनी चेन उतर दीजिए। दूधनाथ झांसे में आ गया और गले में पहना 10 तोले की सोने की चेन और हाथों में 4 तोल के ब्रेसलेट को उतारकर रखने लगा। तभी युवक कागज में लपेटकर रखने की बात कहते हुए इस कदर उलझाया कि दूधनाथ को समझ में नहीं आया कि कब उसके असली गहने अपने पास रख लिए और कागज में पत्थर लपेटकर दे दिए। शक होने पर कुछ दूर जाने के बाद डिक्की खोलकर देखा तब तक वह लूट चुका था। जिस युवक को थप्पड़ जड़ा था, उसने ही चेन उतारने में मदद की। फिर ब्रेसलेट को उतारकर एक कागज में पैक किया और आरसी बुक वाले बैग में डालकर डिक्की में रख दिया।
नाकेबंदी फिर भी नहीं पकड़ाए
एसएसपी अजय यादव ने तत्काल नंदिनी, अमलेश्वर, रायपुर सीमा में नाकेबंदी करवाई। दूसरे जिले में भी प्वाइंट नाकेबंदी की। पर कोई सुराग नहीं मिला।
सीसाीटीवी कैमरे के फुटेज से पता लगाने की कोशिश
पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। अब तक तीन स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस ने फुटेज एकत्र किए हैं। आरोपियों की तलाश जारी है।
Published on:
13 Nov 2019 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
